24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खरसावां : हाथियों ने फिर तोड़े कई घर

हाथी ने पटक-पटक कर बैल को मार डाला खरसावां : खरसावां वन क्षेत्र में जंगली हाथी का उत्पात थमने का नाम ही नहीं ले रही है. हाथी ने बंदिराम के हेमंत महतो, कुदरसाई के जापान सिंह होनहागा व हरिभंजा के एसके दाश के घर की दीवार को क्षतिग्रस्त कर दिया. साथ ही रामगढ़ के शैलेश […]

हाथी ने पटक-पटक कर बैल को मार डाला

खरसावां : खरसावां वन क्षेत्र में जंगली हाथी का उत्पात थमने का नाम ही नहीं ले रही है. हाथी ने बंदिराम के हेमंत महतो, कुदरसाई के जापान सिंह होनहागा व हरिभंजा के एसके दाश के घर की दीवार को क्षतिग्रस्त कर दिया. साथ ही रामगढ़ के शैलेश सिंह के घर का दरवाजा तोड़कर बैल को पटक पटक कर मार डाला. वन क्षेत्र पदाधिकारी केके साह के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने गांवों का दौरा कर हाथी द्वारा किये गये नुकसान का आंकलन किया. हाथी के उत्पात से लोग सहमे हुए हैं. टीम ने सभी लोगों को मुआवजा के लिए आवेदन भरकर जमा करने को कहा है.

हाथी ने युवक को दौड़ाया, गिरकर घायल : बुधवार की शाम हाथी से दौड़ाने पर युवक गिरकर घायल हो गया. जानकारी के अनुसार बड़गांव के विनोद महतो (30) बुधवार की शाम अपने मामा के घर रामपुर गांव जा रहा था. इसी क्रम में रास्ते में उसका हाथी से आमना-सामना हो गया. हाथी दौड़ाने के क्रम में विनोद गिर कर घायल हो गया. उसका खरसावां के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें