शचीन्द्र कुमार दाश, खरसावां
खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने कुचाई प्रखंड के बारुहातु व जेनासाई में बीयर (छोटा डैम) के जीर्णोद्धार करनी मांग की है. गुरुवार को विस में तारांकित प्रश्न के दौरान विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि कुचाई के बारुहातु में बीयर के जीर्णोद्धार व सिंचाई नाला के निर्माण कार्य को अब तक प्रशासनिक स्वीकृति नहीं दी गयी है.
विधायक ने सवाल किया कि इस सिंचाई योजना के जीर्णोद्धार की स्वीकृति कब तक मिलेगी? इस सवाल के लिखित जवाब में जल संसाधन विभाग की ओर से बताया गया कि सर्वेक्षण के पश्चात योजना का प्राक्कलन नयी दर के अनुसार तैयार किया जा रहा है. बजटीय उपबंध, क्षेत्रीय संतुलन, लाभ लागत का अनुपात एवं राशि की उपलब्धता के आधार पर आगामी वर्षो में कार्य कराया जायेगा.
दूसरी ओर शून्य काल के दौरान विधायक दशरथ गागराई ने कुचाई के जेनासाई बीयर योजना का जीर्ण़ोद्धार करने की मांग की. विधायक गागराई ने कहा कि जेनासाई बीयर योजना जीर्ण अवस्था में है. यह योजना क्षेत्र के लिए एक उपयोगी सिंचाई योजना है. उन्होंने सरकार से उक्त योजना का जीर्णोद्धार करने की मांग की.