15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खरसावां : सोनाली टुसू मेला सह फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन, पुरुष वर्ग में धुनाडीह और महिला वर्ग में रुगुडीड़ बना चैंपियन

सचिन्द्र कुमार दास, खरसावां :खरसावां : ग्राम मुण्डा स्व भागवत सिंह मुण्डा की स्मृति में कुचाई के लुपुंगबेड़ा में (रुगुडीह) में सोनाली टुसू मेला का आयोजन किया गया. मौके पर दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. 32 टीमों के बीच आयोजित पुरुष वर्ग के फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में जेजेएमपी धुनाडीह ने […]

सचिन्द्र कुमार दास, खरसावां :खरसावां : ग्राम मुण्डा स्व भागवत सिंह मुण्डा की स्मृति में कुचाई के लुपुंगबेड़ा में (रुगुडीह) में सोनाली टुसू मेला का आयोजन किया गया. मौके पर दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. 32 टीमों के बीच आयोजित पुरुष वर्ग के फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में जेजेएमपी धुनाडीह ने विरेन ग्रुप तोडांगडीह को हरा कर विजेता बना. तीसरे स्थान पर एसएफए कुंबरम, चौथे स्थान पर बिजार, पांचवें स्थान पर बिरगामडीह की टीम रही.
इसी तरह महिला वर्ग के लिये आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता के फाईनल मुकाबला में कलावती ग्रुप रुगुडीह ने महिला ग्रुप बिजार को हरा कर विजेता बने. महिला वर्ग के प्रतियोगिता में आठ टीमों हिस्सा लिया था. पुरस्कार वितरण समारोह में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, सांसद प्रतिनिधि प्रदीप सिंहदेव, प्रमुख करम सिंह मुंडा व सांसद प्रतिनिधि लखीराम मुंडा ने पुरस्कृत किया. इससे पूर्व अर्जुन मुंडा समेत सभी अतिथियों ने स्व भागवत सिंह मुंडा की समाधी स्थल पर जा कर श्रद्धांजलि अर्पित की.
  • चौड़ल प्रदर्शनी में मुटूगोड़ा को प्रथम व जामदा को द्वितीय पुरस्कार
  • चौड़ल प्रदर्शनी में विभिन्न गांवों की महिलाओं ने किया अपने चौड़ल का प्रदर्शन
कुचाई के रुगुडीह में आयोजित सोनाली टुसू मेला विभिन्न गांवों के लोग अपनी-अपनी चौडल व टुसू लेकर मेला में प्रदर्शन किये. इस दौरान चुसू व चौड़ल के सामने पारंपरिक गीत व नृत्य भी पेश किया गया. मुटूगोड़ा के चौङल को प्रथम प्रथम पुरस्कार, जामदा-तोडांगडीह के चौडल द्वितीय पुरस्कार, शैलाघाटी के चौङल को तृतीय पुरस्कार, ऊपर बारुहातु के चौड़ल को चौथा व नीचे बारुहातु के चौड़ल को पांचवां पुरस्कार दिया गया.
अतिथियों ने इन सभी चौड़ल ग्रुप को नगदी राशि दे कर पुरस्कृत किया. मौके पर मुख्य रुप से अमर प्रित सिंह काले, मुखिया प्रतिमा देवी, वैकुंठ सिंह मुंडा, मदन मुंडा, दिनेश महतो, मदन मुंडा, घनश्याम सिंह मुंडा, गुरवा मुंडा, लादुराम सोय, गोविंद हेंब्रम, इंद्रजीत हेंब्रम आदि उपस्थित थे.
पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा ने कहा
टुसू के साथ साथ सांस्कृत व परंपरा से जुड़े हुए अन्य पर्व-त्योहार हमें अपने पूर्वजों से विरासत में मिली है. पूर्वजों से मिली इस तरह के सांस्कृतिक विरासत को हमें बचा के रखना है. पर्व लोगों को आपस में जोड़ने का कार्य करती है तथा जीने की ताकत देती है. अर्जुन मुंडा, पूर्व मुख्यमंत्री
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel