7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुंटपानी के भोया में फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन, बहुत कला है क्लब बना चैंपियन

खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त करते पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा व अन्‍य सचिन्द्र कुमार दाश, खुंटपानी खुंटपानी प्रखंड के भोया स्कुल मैदान में पान तांती समाज की ओर से एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस फुटबॉल प्रतियोगिता में कुल 24 टीमों ने हिस्सा लिया. समापन समारोह में मुख्य रूप से पूर्व सीएम अर्जुन […]

खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त करते पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा व अन्‍य

सचिन्द्र कुमार दाश, खुंटपानी

खुंटपानी प्रखंड के भोया स्कुल मैदान में पान तांती समाज की ओर से एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस फुटबॉल प्रतियोगिता में कुल 24 टीमों ने हिस्सा लिया. समापन समारोह में मुख्य रूप से पूर्व सीएम अर्जुन मुण्डा, जिप सदस्य सानगी बानरा व बीजेपी जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव उपस्थित थे. प्रतियोगिता का फाईनल मुकाबला बहुत कला है क्लब व सिकन्दर एंड सिकन्दर के बीच खेला गया.

जिसमें वेनाल्‍टी गोल में बहुत काला है क्लब कि टीम 1-0 से विजेता बनी. विजेता टीम को खस्सी और 10 हजार व उपविजेता टीम को खस्सी और 5 हजार रुपये नगद राशि दी गयी. वहीं तीसरे स्थान पर रहे जंगली टाईगर की टीम को खस्सी और 3500 रुपये नगद राशि देकर अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत किया गया.

इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि खेल के क्षेत्र में भी बेहतर भविष्य बनने की संभावना है. खिलाड़ी लक्ष्य निर्धारित कर खेलें. सफलता जरूर मिलेगी. मौके पर सांसद प्रतिनिधि कोकिल केशरी, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष मांगता गोप, केयाड़चालोम पंचायत के मुखिया सुदामा हाईबुरू, झण्डा हाईबुरू, सुभाष पांडेया, राकेश बांसिंह, राजेन दोंगों, राजेन करमा, सोनाराम कुम्हार, शुभकर स्वरूप, नागेंद्र पान, निर्मल महतो, जितेन घोड़ाई समेत अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें