11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुंटपानी के बादेया में फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन, मीरा मुंडा ने किया पुरस्कृत

– पुरुष वर्ग में अंकलकुटी व महिला वर्ग में पुरुनिया बना चैंपियन शचीन्द्र कुमार दाश, खुंटपानी खुंटपानी प्रखंड के बादेया गांव में सरना युवक संघ के तत्वावधान में बिरसा मुंडा उलगुलान दिवस के अवसर पर दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री […]

– पुरुष वर्ग में अंकलकुटी व महिला वर्ग में पुरुनिया बना चैंपियन

शचीन्द्र कुमार दाश, खुंटपानी

खुंटपानी प्रखंड के बादेया गांव में सरना युवक संघ के तत्वावधान में बिरसा मुंडा उलगुलान दिवस के अवसर पर दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा की पत्नी सह जिला तीरंदाजी संघ की अध्यक्ष मीरा मुंडा, सांसद प्रतिनिधि प्रदीप सिंहदेव आदि ने टीमों को पुरस्कृत किया.

प्रतियोगिता में 32 टीमों के बीच आयोजित पुरुष वर्ग के फाइनल मैच अंकोलकुटी व हाईबुरू ब्रदर्स के बीच खेला गया, जिसमें पेनाल्‍टी शूटआउट में 2-0 से अंकोलकुटी की टीम विजेता रही. विजेता व उप विजेता के साथ-साथ आठवें स्थान तक रहने वाली टीमों को पुरस्कृत किया गया. महिला वर्ग के फाइनल मैच पुरुनिया व महुलडीहा के बीच खेला गया.

जिसमें पुरुनिया की टीम 1-0 गोल से विजेता रही. विजेता टीम को पुरस्कार के रूप में 2500 रुपये नगद राशि दी गयी. इस दौरान मुख्य अतिथि मीरा मुंडा ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने अपने कार्यकाल में खेल व खिलाड़ियों के विकास के लिए कार्य किया है.

उन्होंने हमेशा ग्रामीण क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को तरासने के साथ-साथ उन्हें उपयुक्त प्लेटफॉर्म देकर आगे बढ़ाने का कार्य किया है. श्रीमती मुंडा ने कहा कि खिलाड़ी लक्ष्य निर्धारित कर खेलें, कामयाबी निश्चित रूप से मिलेगी. खेल के क्षेत्र में खरसावां-कुचाई के दर्जनों युवाओं ने मुकाम हासिल की है.

उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से खिलाड़ी बेहतर खेल के प्रति प्रोत्साहित होते हैं. मौके पर बीस सूत्री सह भाजपा प्रखंड अध्यक्ष मांगता गोप, मुखिया सुदामा हाईबुरू, संजय बासु, समिति के अध्यक्ष राकेश सिंह, पूर्व मुखिया झंडा हाईबुरू, कृष्णा सिंह, राजेन करमा, ज्ञान चन्द्र नायक, सानो गोप, बिंदर दोराई, सोमा सिंह उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें