7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अरुवां को हराकर मोहन ग्रुप बना चैंपियन, अर्जुन मुंडा ने किया पुरस्कृत

– कुचाई के जोड़ा सरजम में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन – लक्ष्य निर्धारित कर लगन के साथ खेलें, मिलेगी कामयाबी : अर्जुन मुंडा शचिन्‍द्र कुमार दाश, सरायकेला कुचाई के जोड़ा सरजम (दामादिरी) में सोय सितारा क्लब के तत्वावधान में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में 32 टीमों ने हिस्सा […]

– कुचाई के जोड़ा सरजम में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन

– लक्ष्य निर्धारित कर लगन के साथ खेलें, मिलेगी कामयाबी : अर्जुन मुंडा

शचिन्‍द्र कुमार दाश, सरायकेला

कुचाई के जोड़ा सरजम (दामादिरी) में सोय सितारा क्लब के तत्वावधान में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में 32 टीमों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता के फाइनल मैच में अरुवां की टीम को एक गोल से हराकर मोहन ग्रुप मोटायगुटू की टीम विजेता बनी. तीसरे स्थान पर बड़ा सेगोई, चौथे स्थान पर जूनियर ब्‍वॉयज अरुवां, पांचवें स्थान पर लोप्टा व छठे स्थान पर पुनीबुढ़ी टीम रही.

पुरस्कार वितरण समारोह में उपस्थित पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, पूर्व विधायक मंगल सिंह सोय, सांसद प्रतिनिधि प्रदीप सिंहदेव ने सभी टीमों को पुरस्‍कृत किया. मौके पर अर्जुन मुंडा ने कहा कि खिलाड़ी लक्ष्य निर्धारित कर खेलें, कामयाबी निश्चित रूप से मिलेगी. उन्होंने कहा कि खेल के क्षेत्र में खरसावां-कुचाई के दर्जनों युवाओं ने मुकाम हासिल किया है.

श्री मुंडा ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में खेल व खिलाड़ियों के विकास के लिए कार्य किया है और आगे भी करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से एक ओर जहां खिलाड़ी बेहतर खेल के प्रति प्रोत्साहित होते हैं, वहीं गांव में सामाजिक समरसता का भी माहौल बना रहता है.

मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव, सांसद प्रतिनिधि प्रदीप सिंहदेव, बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष दुलाल स्वांसी, यशवंत सिंहदेव, कृष्णा सोय, दिनेश महतो, जगन्नाथ महतो, संजीव मुंडा, कैरा सोय, धनुराम गोप समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. इस दौरान ग्रामीण मेला का भी आयोजन किया गया था. बड़ी संख्या में लोगों ने मेला का लुत्‍फ उठाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें