10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कपाली नगर परिषद उपाध्यक्ष चुनाव : कांग्रेस के सरवर आलम ने झामुमो प्रत्‍याशी को दी शिकस्‍त

– खरसावां मुखिया पद पर मंजु बोदरा की एकतरफा जीत सरायकेला : पंचायत व निकाय उपचुनाव का शनिवार को 14 पदों के लिए मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हो गयी. कपाली नगर परिषद के उपाध्यक्ष पद पर कांग्रेस के सरवर आलम ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी झामुमो के परवेज आलम को 1501 वोट से शिकस्त […]

– खरसावां मुखिया पद पर मंजु बोदरा की एकतरफा जीत

सरायकेला : पंचायत व निकाय उपचुनाव का शनिवार को 14 पदों के लिए मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हो गयी. कपाली नगर परिषद के उपाध्यक्ष पद पर कांग्रेस के सरवर आलम ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी झामुमो के परवेज आलम को 1501 वोट से शिकस्त दी. सरवर आलम को कुल 4479 वोट प्राप्त हुए, जबकि झामुमो के सरवर आलम को 2978 मत प्राप्त हुए. खरसावां पंचायत में मुखिया पद पर मंजु बोदरा ने एक तरफा जीत हासिल करते हुए अपने प्रतिद्धंदी इलेक्शन मुंडरी को 1707 वोट से हराकर दूसरी बार जीत दर्ज की.

मंजू बोदरा ने 2010 के चुनाव में भी खरसावां पंचायत से मुखिया के पद पर जीत दर्ज की थी. आदित्यपुर नगर परिषद में अध्यक्ष विनोद श्रीवास्तव के वार्ड पार्षद पद पर त्याग पत्र दिये जाने से रिक्त हुए एक मात्र वार्ड पार्षद पद पर उनकी बहु अमृता श्रीवास्तव ने भी अपने एक तरफा मुकाबले में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 1071 वोट से हराया.

सबसे कम वोट से हार जीत का फैसला छोटा गम्हरिया पंचायत के वार्ड संख्या दस पर पर हुआ. जिसमें सिमनतन महतो ने लक्ष्मी नारायण महतो को महज 11 वोट से पराजित करते हुए जीत हासिल की. खरसावां पंचायत के पंचायत समिति सदस्य पद पर जीतवाहन मंडल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी जितेन घोड़ाई को 209 मतों से हरा कर जीत हासिल की. मतगणना के पश्चात परिणाम आने पर सभी विजयी प्रत्याशियों को निर्वाची पदाधिकारी द्वारा जीत का प्रमाण पत्र दिया गया.

साढ़े आठ बजे से शुरू हुआ मतगणना

काशी साहु कॉलेज के विज्ञान भवन में बनाये गये मतगणना केंद्र में मतगणना लगभग साढ़े आठ बजे शुरू हुआ. शनिवार सुबह को ठंड के बावजूद मतगणना कर्मी ससमय मतगणना केंद्र पर पहुंच गये थे, परंतु मतगणना की आवश्यक तैयारी कर शुरू करते लगभग साढ़े आठ बज गये. जबकि साढ़े नौ बजे चुनाव परिणाम की घोषणा होनी शुरू हो गयी. सबसे पहले रूझान आदित्यपुर नगर निगम के वार्ड पार्षद पद पर आया.

इसके पश्चात कपाली नगर परिषद उपाध्यक्ष पद का पहला रूझान घोषित किया गया. मतगणना में सबसे पहले पंचायत उपचुनाव के तहत राजनगर प्रखंड के डुमरडीहा पंचायत के वार्ड सदस्य पद का परिणाम आया. जबकि सबसे अंतिम में खरसावां मुखिया पद पर परिणाम आया. अंतिम मतगणना का परिणाम लगभग 12.45 बजे आया व मतगणना समाप्त हुआ.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel