खरसावां. कुचाई प्रखंड के लुदुबेड़ा में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 26वीं वाहिनी सी कंपनी के तत्वावधान में सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत मानव चिकित्सा एवं पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. कमांडेंट राजीव भट्ट के दिशा-निर्देश पर आयोजित शिविर में 298 पशुओं और 123 ग्रामीणों की निशुल्क जांच की गयी तथा आवश्यक दवाइयां वितरित की गयीं. इस अवसर पर एसएसबी 26वीं वाहिनी के उप-कमांडेंट शक्ति सिंह एवं लुदुबेड़ा के सहायक कमांडेंट अमित कुमार ने कहा कि एसएसबी द्वारा मानव कल्याण और ग्रामीण विकास के लिए आगे भी ऐसे शिविरों का आयोजन किया जाता रहेगा. उन्होंने बताया कि बल न केवल सीमाओं की सुरक्षा में बल्कि जनसेवा और ग्रामीण क्षेत्रों के उत्थान में भी सक्रिय भूमिका निभा रहा है. चिकित्सा कमांडेंट अहमद फजल खान ने कहा कि एसएसबी जनता की सेवा और सुरक्षा के लिए सदैव प्रतिबद्ध है. उन्होंने ग्रामीणों से बल के साथ नियमित संपर्क बनाये रखने और ऐसी कल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आग्रह किया. शिविर का पर्यवेक्षण चिकित्सा कमांडेंट अहमद फजल खान और कुचाई प्रखंड की पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. मोनिका मरांडी ने संयुक्त रूप से किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

