खरसावां : खरसावां को एनएच 33 से जोड़ने वाली खरसावां रंगामाटी (रड़गांव) सड़क के लिए खरसावां अंचल के 15 एकड़ रैयती भूमि का अधिग्रहण किया जायेगा. जिला भू अजर्न पदाधिकारी के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार इस सड़क के लिए चार गांव का सेक्सन चार के तहत जमीन अधिग्रहण की पहली प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है, जबकि शेष बचे चार गांव में अधिग्रहण की प्रक्रिया जल्द ही शुरू करने की बात कही जा रही है. इस सड़क के निर्माण के लिए खरसावां अंचल क्षेत्र के अधीन आने वाले आठ गांवों के रैयतदारों को नोटिस जारी किया गया है.
खरसावां से रायजेमा तक की सड़क के लिये भू अधिग्रहण खरसावां अंचल के अधीन आयेगा. खरसावां से रायजेमा तक करीब 15 एकड़ जमीन का भू अधिग्रहण किया जायेगा. दूसरी ओर कंस्ट्रक्सन कंपनी की ओर से सड़क निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया गया है. स्थानीय लोगों ने भू अधिग्रहण प्रक्रिया पूरी करने के बाद ही रैयती भूमि में सड़क निर्माण करने की मांग की है. ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक अजरुन मुंडा को ज्ञापन सौंप आवश्यक हस्तक्षेप की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि सड़क निर्माण के लिये जमीन देने को सहमत है, परंतु रैयती जमीन के मुआवजा की दर की घोषणा की जाये. साथ ही भू अधिग्रहण की प्रक्रिया को जल्द पूरी कर मुआवजा का भुगतान हो.