11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आजसू के स्वराज स्वाभिमान यात्रा का दूसरा चरण 27 अक्‍तूबर से कोल्हान में

– खरसावां के शहीदों को श्रद्धांजलि दे कर कुचाई के गांवों में स्वराज – स्वाभिमान यात्रा पर निकलेंगे सुदेश महतो – खरसावां के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद कुचाई के विभिन्न गांवों में करेंगे यात्रा सचिन्द्र दाश@खरसावां आजसू पार्टी का स्वराज स्वाभिमान यात्रा का दूसरा चरण की यात्रा 27 अक्तुबर से कोल्हान में होगी. […]

– खरसावां के शहीदों को श्रद्धांजलि दे कर कुचाई के गांवों में स्वराज

– स्वाभिमान यात्रा पर निकलेंगे सुदेश महतो

– खरसावां के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद कुचाई के विभिन्न गांवों में करेंगे यात्रा

सचिन्द्र दाश@खरसावां

आजसू पार्टी का स्वराज स्वाभिमान यात्रा का दूसरा चरण की यात्रा 27 अक्तुबर से कोल्हान में होगी. आजसू के केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व उप मुख्यमंत्री सुदेश महतो 27 अक्तुबर को खरसावां के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद स्वराज स्वाभिमान यात्रा की शुरुआत करेंगे. इसके पश्चात सुदेश महतो कुचाई प्रखंड के विभिन्न गांवों में स्वराज स्वाभिमान यात्रा निकालेंगे.

यह यात्रा 34 पंचायतों के 59 गांवों से होते हुए गुजरेगी. इस दौरान सुदेश महतो 92 किमी पैदल चलेंगे. स्वराज स्वाभिमान यात्रा को सफल बनाने को आजसू पार्टी की बैठक गुरुवार को खरसावां के पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में हुई. आजसू पार्टी के जिलाध्यक्ष छवि महतो ने बताया कि 27 अक्तुबर को खरसावां के शहीद स्थल पर श्रद्धांजलि देने के पश्चात सुदेश महतो कुचाई के जिलींगदा से यात्रा की शुरुआत करेंगे.

उन्होंने जिला के सभी पार्टी कार्यकर्ताओं से 27 अक्तुबर को सुबह नौ बजे खरसावां शहीद स्थल पहुंचने को कहा है. उन्होंने कहा कि यात्रा का उद्देश्य गांव के लोगों से सीधा संवाद स्थापित करना है. इस दौरान सुदेश महतो जान चौपाल और यात्री चौपाल भी लगा कर समाज के सभी वर्गों के लोगों के साथ सीधे मुखातिब होंगे.

बैठक में आजसू पार्टी के कार्यकारी जिलाध्यक्ष जगमोहन हेंब्रम ने कहा कि स्वराज स्वाभिमान यात्रा ऐतिहासिक होगा. क्षेत्र की जनता सुदेश महतो के साथ सीधा संवाद करेगी. उन्‍होंने कहा कि इस यात्रा का मकसद यही है कि आम आदमी की आवाज और सवाल सियासत और सत्ता को सुनने -सुलझाने के लिए बाध्य करे.

बैठक में स्वराज स्वाभिमान यात्रा के आयोजन के विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया. बैठक में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष मणिंद्र जामुदा, जगमोहन हेंब्रम, आबिद खान, मो लुकमान, आबिद खान, शिव कुमार साह आदी उपस्थित थे.

– कोल्हान में कब कहां निकलेगी स्वराज स्वाभिमान यात्रा?

27 अक्तुबर : खरसावां व कुचाई

28 अक्तुबर : गोईलकेरा (मनोहरपुर विस)

29 व 30 अक्तुबर : चक्रधरपुर विस

31 अक्तुबर : राजनगर (सरायकेला विस)

एक व दो नवंबर : ईचागढ़ विस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें