सरायकेला : संभावित प्राकृतिक व कृत्रिम आपदा को लेकर उपायुक्त हंसराज सिंह ने आपदा प्रबंधन समिति की बैठक की. बैठक में किसी भी आपदा से निपटने के लिए जिला प्रशासन को तैयार रहने का निर्देश दिया गया. बैठक में जून माह में संभावित मॉनसून के आगमन व सुखाड़ की स्थिति उत्पन्न होने पर तैयार रहने का निर्देश दिया गया.
कहा कि चांडिल डैम व सुलेई पाट से पानी छोड़ने के पूर्व जिला प्रशासन को सूचना देना अनिवार्य है. नाव व लाइफ जैकेट की मांग राज्य सरकार से करने का निर्देश दिया गया. एडीसी संदीप दोराईबुरू समेत सभी अंचल अधिकारी उपस्थित थे.