अगलगी में तीन घर जले
चांडिल : चांडिल प्रखंड के चिलगु में गुरुवार की दोपहर हुई आगलगी की एक घटना में लाखों की संपत्ति जल कर स्वाहा हो गया. जानकारी के अनुसार चिलगु में गुरुवार को दोपहर में एक खपरैल और दो पुआल का मकान जलकर राख हो गया. सूचना देने के एक घंटे बाद दमकल पहुंचा, तक तब तीनों मकान पूरी तरह से जल चुका था.
आगलगी की घटना में तरणी गोराई, पांडु गोराई और आकलु गोराई का मकान पूरी तरह जल गया. इस घटना में पांडु गोराई की पत्नी पारुल गोराई आग की चपेट में आकर जख्मी हो गयी, जिसे इलाज के लिए टीएमएच जमशेदपुर में दाखिल कराया गया है. इस संबंध में गृहस्वामी तारणी गोराई ने अंदेशा जताया है कि खाना बनाने के लिए उपयोग में लाये जाने वाले लकड़ी के चूल्हा में आग रह जाने या बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण मकान में आग लगी होगी. आगलगी की घटना में मकान के अंदर रखा मोटरसाइकिल संख्या जेएच 05 एएन 7428, नगद 50 हजार रुपये, सोना का एक चेन, तीन टीवी, 20 हजार मूल्य के वर्तन, अनाज, दो पलंग, एक चौकी समेत घर का सभी सामान जल कर राख हो गया है.
घटना की सूचना पाते ही चांडिल के पुलिस निरीक्षक अरविंद कुमार सिंह चिलगु पहुंचे और घटना की जानकारी ली. ग्रामीणों ने मकानों में लगी आग पर काबू पाने का भरसक प्रयास किया. ग्रामीणों का कहना था कि चांडिल में अग्निशमन की व्यवस्था रहने पर मकान को पूरी तरह से जलने से बचाया जा सकता था. चांडिल में अग्निशमन की व्यवस्था के लिए ग्रामीणों ने कई बार प्रशासन से आग्रह किया है मगर इस ओर अब तक किसी प्रकार का पहल नहीं हुआ है.