14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिक्षिका को स्कूल से बाहर घसीट सिर काट डाला

सरायकेला : जिला मुख्यालय से आठ किलोमीटर दूर सरायकेला थानांतर्गत खापरसाई में एक विक्षिप्त ने मंगलवार को दिनदहाड़े गांव के प्राथमिक विद्यालय में घुसकर एक सहायक शिक्षिका की सिर काटकर हत्या कर दी. वह कटा हुआ सिर और तलवार लेकर वह पुलिस और पब्लिक को घंटों छकाता रहा. करीब तीन घंटे बाद उसे छह किलोमीटर […]

सरायकेला : जिला मुख्यालय से आठ किलोमीटर दूर सरायकेला थानांतर्गत खापरसाई में एक विक्षिप्त ने मंगलवार को दिनदहाड़े गांव के प्राथमिक विद्यालय में घुसकर एक सहायक शिक्षिका की सिर काटकर हत्या कर दी. वह कटा हुआ सिर और तलवार लेकर वह पुलिस और पब्लिक को घंटों छकाता रहा. करीब तीन घंटे बाद उसे छह किलोमीटर दूर पारलपोसी में पकड़ा जा सका.
जमशेदपुर के सरजामदा लुपुंग टोला निवासी सहायक शिक्षिका सुकरू हेस्सा उर्फ सीमा हंस (48) स्कूल में बच्चों को पढ़ा रही थीं, तभी दोपहर करीब 12 बजे आरोपी हरि हेंब्रम (45) भुजाली लेकर घुसा और उसे खींचकर बाहर ले आया. इसके बाद उसने अपने घर के आंगन के सामने गला रेतकर उसका सिर धड़ से अलग कर दिया. हत्या के बाद वह शिक्षिका का कटा हुआ सिर और भुजाली लेकर भागते हुए तीन किलोमीटर दूर कीता गांव के काली मंदिर के पास पहुंच गया.
पारलपोसी में ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और पिटाई करते हुए पुलिस को सौंप दिया. सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद हरि को एमजीएम रेफर किया गया जहां उसका इलाज चल रहा है.
आरोपी के घर किरायेदार थी मृतका
सुकरू हेस्सा पदस्थापना के समय से वह हरि के घर किराये पर रहती थी लेकिन अब से करीब चार माह पूर्व उसका मकान छोड़ ग्राम शिक्षा समिति के अध्यक्ष डुबी बारला के घर में किराये पर रहने लगी थी. जब शिक्षिका हरि के घर में रहती थी उसी अवधि में हरि ने एक बार केरोसिन तेल उड़ेलकर उसे जलाने का प्रयास किया था. इसी घटना के बाद शिक्षिका ने उसका मकान छोड़ दिया.
अकेली थीं सुकरू, एचएम हैं बाहर. प्राथमिक विद्यालय खापरसाई में दो शिक्षिक पदस्थापित हैं. इनमें रेणु पंडा प्रधानाध्यापिका रेणु पंडा प्रखंड संसाधन केंद्र में प्रशिक्षण लेने गयी हुई हैं. घटना के समय सिर्फ सुकरू ही बच्चों के साथ मौजूद थीं.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel