सरायकेला : सरायकेला वन प्रमंडल में प्रशिक्षणरत 20 वनरक्षियों को विभिन्न वन क्षेत्रों में पदस्थापित कर दिया गया है. वन प्रेक्षत्र पदाधिकारी सुरेश प्रसाद ने बताया कि प्रशिक्षण के उपरांत सभी वनरक्षियों काे स्थायी पदस्थापना दी गयी है.
इसके तहत सरायकेला वन क्षेत्र के रांगामाटिया में श्रावंती दे, नीलमोहनपुर में लोदरो हेस्सा, पहाड़पुर में बबीता हो, गम्हरिया वन क्षेत्र के पार्वतीपुर में मोतीलाल पान, कालिकापुर में सुनाराम हांसदा, आदित्यपुर में राज पुर्त्ति, सपड़ा में जॉन पाल, मुर्गा गुटु में सुदीप कुमार सिंह, श्रीधरपुर में रामचरण प्रधान, कांड्रा में त्रिदीप महतो, रायपुर व उदयपुर में देवेंद्र नाथ टुडू,
मोहीतपुर सीनी वन क्षेत्र के हुदू में सुनील जारीका, बरजुडीह में दुखिया बास्के, हातनादा में धनराज हांसदा, शांतिपुर में दिनेश कुमार सिंह, सीनी में अमित मार्डी एवं राजनगर वन क्षेत्र के बेतकल व चोरबांधा में सेलाय चंद्र टुडू, चक्रधरपुर व रोला में सुब्रत मजुमदार, चौड़ियाडीय में शुभम पंडा, विश्रामपुर में प्रकाश नायक को पदस्थापित किया गया है. सभी वन क्षेत्रों के लिए वनपाल के रूप में दिलीप कुमार मिश्रा पदस्थापित है, जबकि विशेष वनरक्षी में सीता सोरेन व सविता सोरेन हैं.