10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seraikela Kharsawan News : जीला के 11 युवाओं को मिली नौकरी

व्यावसायिक शिक्षण से उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिये रोजगार मेला

सरायकेला.

वेंचर स्किल इंडिया (डीडीयू-केके) मेगा स्किल सेंटर, कांके में शनिवार को व्यावसायिक शिक्षण से उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए ‘जॉब फेयर’ का आयोजन किया गया. जिसमे सरायकेला-खरसावां जिले के 11 छात्र-छात्राओं को विभिन्न जगहों में नौकरी मिली है. सरायकेला-खरसावां के उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय बांसा के देवप्रकाश सिंह मुंडा को टाटा मोटर्स, एसएन उच्च विद्यालय टीकर के महादेव उरांव को हुनर फाउंडेशन, राजकीयकृत उच्च विद्यालय तिरुलडीह के मो अमन को भारत फुनएरस, एसएन उच्च विद्यालय टीकर के अश्विनी गोप को हुनर फाउंडेशन व उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय बांसा के छात्रा सुलोचना महतो, राधिका महतो, पार्वती सिंह सरदार, जयंती महतो, कविता वाला महतो, पूनम महतो व पायल कुमारी को 2050 हेल्थ केयर ने लॉक किया.

इन छात्रों को टाटा मोटर्स, एलनर फाउंडेशन, भारत फाउंडेशन व 2050 हेल्थ केयर जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों में रोजगार मिली इन चयनित छात्रों के लिए गुजरात, दिल्ली और रांची जैसे स्थानों पर 15,000 से 18,000 रुपये तक का मासिक पैकेज प्रस्तावित हैं. जॉब फेयर में हेल्थकेयर, आईटी, ब्यूटी एंड वेलनेस, ऑटोमोटिव और अपारेल सेक्टर की 25 नामी कंपनियां शामिल हुईं. बताया गया वर्तमान में झारखंड राज्य के 803 विद्यालयों में कक्षा नौ से 12 तक व्यावसायिक शिक्षण संचालित है जहां 11 अलग-अलग सेक्टर्स में एनएसक्यूएफ के मानकों के अनुरूप पढ़ाई कराई जाती है. मौके पर मुख्य रूप से राज्य परियोजना निदेशक शशि रंजन व नोडल पदाधिकारी अमित कुमार समेत जिलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel