कृषि उपनिदेशक ने किया सरायकेला का दौरा
Advertisement
किसान सिंगल विंडो सिस्टम से करें आधुनिक तरीके से खेती
कृषि उपनिदेशक ने किया सरायकेला का दौरा सरायकेला : कृषि उपनिदेशक सह राज्य नोडल पदाधिकारी महालिंगम शिवा ने मंगलवार को सरायकेला का दौरा कर सिंगल विंडो सिस्टम की जानकारी ली. दौरे के क्रम में कृषि विभाग के पदाधिकारी भी मौजूद थे. उपनिदेशक ने अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए जिले में संचालित पांच सिंगल विंडो […]
सरायकेला : कृषि उपनिदेशक सह राज्य नोडल पदाधिकारी महालिंगम शिवा ने मंगलवार को सरायकेला का दौरा कर सिंगल विंडो सिस्टम की जानकारी ली. दौरे के क्रम में कृषि विभाग के पदाधिकारी भी मौजूद थे. उपनिदेशक ने अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए जिले में संचालित पांच सिंगल विंडो सिस्टम से किसानों को लाभ मिल रहा है या नहीं, इसकी जानकारी ली. उन्होंने सिंगल विंडो सिस्टम का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया. बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए
कहा कि सरकार किसानों को खेती के साथ-साथ भूमि संरक्षण, मत्स्य पालन, पशुपालन, गव्य पालन सहित अन्य योजनाओं का लाभ देने के लिए सिंगल विंडो सिस्टम की शुरुआत की है. देश में झारखंड ही एेसा प्रदेश है जहां सिंगल विंडो सिस्टम काम कर रहा है. किसान खेती के आधुनिक तकनीक, केसीसी कार्ड, कृषि से संबंधित लाइसेंस, सब्सिडी दर पर उपकरण, फसल बीमा योजना सहित अन्य योजनाओं का लाभ सिंगल विंडो सिस्टम से ऑनलाइन आवेदन कर प्राप्त कर सकते हैं. सिंगल विंडो सिस्टम का किसान मित्र प्रचार-प्रसार करें, उन्हें लाभ मिलेगा. मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी रामचंद्र, विजय कुमार के अलावे कई कृषि विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement