नाबालिग को बहला-फुसला कर युवक वैन से ले गया सीनी
Advertisement
टाटा की छात्रा को बहलाकर सीनी ले गया युवक, चकमा देकर भागी
नाबालिग को बहला-फुसला कर युवक वैन से ले गया सीनी 10वीं की छात्रा बबीता जुगसलाई हरहरगुटु निवासी पिता टिस्को में ठेकेदारी में करते हैं काम सीनी बाजार में भटकती मिली छात्रा, लोगों ने पहुंचाया थाने सीनी : 15 नवंबर को सीनी रेलवे बाजार में घूम रही 16 वर्षीय नाबालिग को स्थानीय लोगों ने सीनी रेलवे […]
10वीं की छात्रा बबीता जुगसलाई हरहरगुटु निवासी
पिता टिस्को में ठेकेदारी में करते हैं काम
सीनी बाजार में भटकती मिली छात्रा, लोगों ने पहुंचाया थाने
सीनी : 15 नवंबर को सीनी रेलवे बाजार में घूम रही 16 वर्षीय नाबालिग को स्थानीय लोगों ने सीनी रेलवे जीआरपी के सुपुर्द किया. जीआरपी थाना प्रभारी विक्रम प्रसाद सिंह ने कहा कि नाबालिग ने अपना नाम बबीता कुमारी, पिता अनिल कुमार सिन्हा बताया है. वह जुगसलाई के हरहरगुटु के निवासी हैं. पिता अनिल कुमार टिस्को में ठेकेदार अंतर्गत सुपरवाइजर पद पर कार्यरत हैं. बबीता राम जानकी कन्या विद्यालय में 10वीं की छात्रा है. पूछताछ में उसने बताया कि उसे बहला-फुसला कर एक युवक जुगसलाई से बिष्टुपुर, फिर एक वैन में बैठा कर सीनी ले आया था. नाबालिग ने बताया कि वह उस लड़के को नहीं पहचानती है.
किसी तरह उससे बच कर सीनी बाजार पहुंची थी. थाना प्रभारी ने फोन नंबर लेकर उसके घर पर इसकी सूचना दी. इसके बाद उसके पिता रात करीब दस बजे जीआरपी थाना पहुंचे और अपनी पुत्री को ले गये. पिता ने बताया कि बेटी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहती और उसे सुनाई भी कम देता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement