सरायकेला : राष्ट्रीय स्तर पर 13 नवंबर को आयोजित होनेवाली राष्ट्रीय उपलब्धि जांच परीक्षा में जिले के 171 परीक्षा केंद्रों में 4033 विद्यार्थी शामिल होंगे. राष्ट्रीय उपलब्धि जांच परीक्षा में चयनित विद्यालयों के तीसरी, पांचवी व आठवीं कक्षा के विद्यार्थी शामिल होंगे. जिले में एनएएस परीक्षा में तीसरी कक्षा के 1020, पांचवीं के 1070 व आठवीं कक्षा के 1943 परीक्षार्थी शामिल होंगे. इसके लिए 285 फील्ड इन्वेस्टिगेटर प्रतिनियुक्त किए गए हैं.
फील्ड इन्वेस्टिगेटर के रूप में बीएड कॉलेज, शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान व निजी उच्च विद्यालयों के शिक्षकों को रखा गया है. ये फील्ड इन्वेस्टिगेटर शनिवार को संबंधित परीक्षा केन्द्रों में जाकर आठ बिंदुओं पर रिपोर्ट तैयार करेंगे. शुक्रवार को जिले के सभी 171 विद्यालयों को छात्र संख्या के आधार पर सील प्रश्न पुस्तिका व ओएमआर सीट समेत अन्य मैटीरियल दिये गये. परीक्षा के पश्चात ओएमआर शीट की कॉपी केन्द्र को भेजी जाएगी. केंद्र सरकार द्वारा मूल्यांकन किए जाने के बाद राज्यों की ग्रेडिंग तय होगी.