9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरायकेला: गन्ना व फलों की मांग बढ़ी

खरसावां : सरायकेला-खरसावां में छठ पूजा को लेकर श्रद्धालु तैयारियों में जुटे हैं. कई जगह छठ पूजा की सामग्रियों की दुकानें सज गई हैं. लोग पूजा के लिए छोटी-छोटी सामग्रियां जुटाने में लगे हैं. छठ पूजा के लिए कोशी, पीतल व बांस के सूप, दउरा, गन्ना, नारियल और विविध प्रकार के फलों सहित पूजा की […]

खरसावां : सरायकेला-खरसावां में छठ पूजा को लेकर श्रद्धालु तैयारियों में जुटे हैं. कई जगह छठ पूजा की सामग्रियों की दुकानें सज गई हैं. लोग पूजा के लिए छोटी-छोटी सामग्रियां जुटाने में लगे हैं. छठ पूजा के लिए कोशी, पीतल व बांस के सूप, दउरा, गन्ना, नारियल और विविध प्रकार के फलों सहित पूजा की हर छोटी-छोटी सामग्रियों की खरीददारी शुरू हो गयी है. इस समय बाजार में छठ गीतों की भी जबरदस्त मांग है. बाजार में नये-नये छठ गीतों की भरमार हैं.

सूप से लेकर थाली तक पीतल में :छठ पर्व में पीतल से बने बरतनों में सूप से लेकर थाल तक उपलब्ध हैं, जो 550 से 600 रुपये किलो की दर से बिक रहे हैं. दुकानदारों के अनुसार लोग पूजा में इन बरतनों का उपयोग करते हैं, जिसके कारण इनकी अधिक मांग है. अभी बाजार में आये पीतल के सूप में छठ से संबंधित कई तरह के चित्र भी बने हैं.
गन्ना व फलों की मांग बढ़ी
छठ पूजा को लेकर सरायकेला-खरसावां में लौकी, गन्ना व फलों की भी मांग बढ़ गयी है. गन्ना व लौकी के दाम में करीब दो गुना बढ़ोतरी हो गयी है. आम दिनों में 10 से 25 रुपये पीस बिकने वाला गन्ना व लौकी फिलहाल 20 से 30 रुपये बिक रहे हैं. फल दुकानों में भी भीड़ जुटने लगी है.
बिक रहे फल और पूजन सामग्री
छठ व्रत में सिंघाड़ा (पानीफल), बिजोरा, शरीफा, छोटे व बड़े नींबू, अदरख, मूली,अनानास, शकरकंद, नारियल, कच्ची हल्दी, गन्ना, मेवे आदि प्रसाद में चढ़ाये जाते हैं. पूजन सामग्रियों में दीये, अगरबत्ती, सिंदूर, अरता के पत्ते शामिल हैं. इन सामग्रियों की भी जम कर बिक्री हो रही है.
किसकी कितनी कीमत
सूप – 50 से 80 रुपये
डगरा – 40 से 70 रुपये
टोकरी – 100 से 150 रुपये
नारियल – 50 से 60 रुपये जोड़ा
डाब – 50 से 60 रुपये जोड़ा
केला : 50 रुपये दर्जन
गन्ना : 20 से 30 रुपये पीस
सेव :100 से 120 रुपये किलो
अंगुर: 200 रुपये किलो
संतरा :100 रुपये किलो
अनार: 160 रुपये किलो
पानी फल: 40 रुपये किलो
शकरकंद: 40 रुपये किलो
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel