14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

साहेबगंज में बनेगा नया अनुमंडल कार्यालय

सरायकेला : सरायकेला अनुमंडल कार्यालय का नया भवन साहेबगंज में ही बनेगा. पुराने भवन के पास जमीन की कमी होने के कारण नये भवन का निर्माण साहेबगंज में ही किया जायेगा. इसके लिए जिला स्तरीय गठित टीम ने अपनी रिपोर्ट डीसी को सौंप दी है. रिपोर्ट में साहेबगंज के समीप भवन निर्माण को उपयुक्त स्थान […]

सरायकेला : सरायकेला अनुमंडल कार्यालय का नया भवन साहेबगंज में ही बनेगा. पुराने भवन के पास जमीन की कमी होने के कारण नये भवन का निर्माण साहेबगंज में ही किया जायेगा. इसके लिए जिला स्तरीय गठित टीम ने अपनी रिपोर्ट डीसी को सौंप दी है. रिपोर्ट में साहेबगंज के समीप भवन निर्माण को उपयुक्त स्थान बताया गया है.
टीम ने किया पुराने भवन का निरीक्षण : टीम ने एडीसी केवी पांडे के नेतृत्व में अनुमंडल कार्यालय भवन एवं स्थल का निरीक्षण करने के बाद उक्त रिपोर्ट सौंपी है. निरीक्षण पाया कि वर्तमान भवन की छत का स्लैब क्षतिग्रस्त हो गया है एवं स्टील रेंफोर्समेंट में जंग लग चुका है. इस कारण भवन की मरम्मत संभव नहीं है. इसके अलावा वर्तमान भवन का कुल क्षेत्रफल 7942 वर्गफीट है. वाहन पार्किंग के लिए पर्याप्त स्थान नहीं है. साथ ही जमीन ढलान होने के कारण यहां जल जमाव की भी समस्या है.
यहां जी टू से अधिक निर्माण संभव नहीं है. वहीं वर्तमान में एसडीपीओ समेत कई कार्यालय जिला समाहरणालय में ही चल रहे हैं. इस कारण भविष्य की आवश्यकताओं को देखते हुए बड़े कार्यालय भवन की आवश्यकता है. इन सब के मद्देनजर साहेबगंज के समीप ही नया अनुमंडल कार्यालय बनाने के लिए उपयुक्त स्थल है.
टीम में भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता भी शामिल थे. बार एसोसिएशन ने सौंपा था ज्ञापन : अनुमंडल कार्यालय को स्थानांतरित नही करने व पुराने भवन को तोड कर वहीं पर ही नये भवन के निमार्ण करने की मांग को लिए बार एसोसिएशन के अघ्यक्ष विश्वनाथ रथ ने डीसी को ज्ञापन सौंपा था व उसी स्थान पर ही नये भवन के निर्माण करने का आग्रह किया था जिस पर डीसी ने टीम का गठन कर जांच करने को कहा था.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel