उमवि रामनगर समेत चार स्कूलों के छह शिक्षकों का वेतन कटा
Advertisement
विद्यालय में लटका था ताला, खेल रहे थे बच्चे
उमवि रामनगर समेत चार स्कूलों के छह शिक्षकों का वेतन कटा विभागीय कार्रवाई के तहत सभी छह शिक्षकों का होगा ट्रांसफर सरायकेला : डीएसइ फुलमनी खलखो ने बुधवार को गम्हरिया प्रखंड के विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. इस क्रम में कई विद्यालयों की स्थिति देख डीएसइ ने नाराजगी जताते हुए शिक्षकों को फटकार लगायी, तो […]
विभागीय कार्रवाई के तहत सभी छह शिक्षकों का होगा ट्रांसफर
सरायकेला : डीएसइ फुलमनी खलखो ने बुधवार को गम्हरिया प्रखंड के विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. इस क्रम में कई विद्यालयों की स्थिति देख डीएसइ ने नाराजगी जताते हुए शिक्षकों को फटकार लगायी, तो कई विद्यालयों की स्थिति संतोषजनक मिली. डीएसइ ने सबसे पहले सुबह 8.05 बजे उमवि आसनबनी पहुंचीं, जहां विद्यालय के शिक्षक विजय चन्द्र उरांव गायब मिले. इसके बाद 8.16 बजे में उमवि रामनगर पहुंची, तो स्कूल में ताला लगा पाया, जबकि बच्चे खेल रहे थे. वहीं बाहर बैठे पारा शिक्षकों ने बताया कि एचएम सुबीर महतो चाबी लेकर पहुंचेंगे, तो स्कूल खुलेगा. कुछ देर बाद उनके पहुंचने पर स्कूल खुला.
इस पर डीएसइ ने शिक्षक सुबीर महतो को फटकार लगायी. वहीं इसी स्कूल के शिक्षक प्रकाश मंडल गायब मिले. इस स्कूल में नामांकित 118 में से सिर्फ 32 विद्यार्थी उपस्थित थे. डीएसइ उमवि रांगामाटिया पहुंची, यहां शिक्षिका प्रमिला कुमार सिंह गायब मिलीं. इसके बाद 09:45 बजे उमवि चमारु के शिक्षक रामचन्द्र बास्के व अभिषेक अपर पुष्प निरीक्षण में गायब मिले. विद्यालय का संचालन पारा शिक्षक कर रहे थे. डीएसइ ने इन सभी छह शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटते हुए शो-कॉज किया है. साथ ही 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा है. साथ ही विभागीय कार्रवाई के तहत इन सभी शिक्षकों का दूरस्थ प्रखंड के सुदूरवर्ती विद्यालयों में स्थानांतरण किया जायेगा.
इन पर हुई कार्रवाई
विजय चन्द्र उरांव, प्रकाश मंडल, सुबीर महतो, प्रमिला कुमार सिंह, रामचन्द्र बास्के व अभिषेक अमर पुष्प
इन विद्यालयों की स्थिति मिली संतोषजनक
डीएसइ के निरीक्षण में उमवि नेंगटासाई, मवि उदयपुर, प्रावि यशपुर व मवि सीतारामपुर की स्थिति संतोषजनक मिली. विद्यालयों में सभी शिक्षक उपस्थित थे और कक्षावार विद्यालय का संचालन हो रहा था.
15 दिन आते हैं स्कूल और हाजिरी महीने भर की
निरीक्षण के क्रम में डीएसइ को बताया गया कि उमवि चमारु के शिक्षक अभिषेक अमर पुष्प महीने में 15 दिन ही विद्यालय आते हैं और पूरे महीना की हाजिरी बना लेते हैं. इस पर डीएसइ ने कहा कि उक्त शिक्षक के विद्यालय नहीं आने को लेकर संबंधित पंचायत के मुखिया को पत्र लिखा जायेगा कि वे निगरानी करें. इसके बाद ही उपस्थिति विवरणी पर हस्ताक्षर करें. विदित हो कि मुखिया के हस्ताक्षर से ही शिक्षकों की उपस्थिति विवरणी जमा होती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement