14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चांडिल डैम में जलस्तर अधिक, पंचेत डैम का जलस्तर खतरे के निशान के पास

अधिकारियों का अवकाश रद्द सरायकेला/धनबाद : पांच दिनों से लगातार बारिश के कारण जहां चांिडल डैम का जलस्तर अधिक हो गया है. वहीं, धनबाद के केलियासोल प्रखंड स्थित पंचेत डैम का जलस्तर खतरे के निशान के पास पहुंच गया है. बुधवार को दोनों ही डैम का अिधकारियों ने निरीक्षण किया और सतर्कता बरतने के आदेश […]

अधिकारियों का अवकाश रद्द
सरायकेला/धनबाद : पांच दिनों से लगातार बारिश के कारण जहां चांिडल डैम का जलस्तर अधिक हो गया है. वहीं, धनबाद के केलियासोल प्रखंड स्थित पंचेत डैम का जलस्तर खतरे के निशान के पास पहुंच गया है. बुधवार को दोनों ही डैम का अिधकारियों ने निरीक्षण किया और सतर्कता बरतने के आदेश दिये.
लगातार हो रही बारिश के कारण सरायकेला जिले में हाइ अलर्ट कर दिया गया है. सभी पदाधिकारियों का अवकाश रद्द कर दिया गया है. इस संबंध में डीसी छवि रंजन ने बताया कि भारत सरकार के मौसम विज्ञान ने जिले में रुक-रुक कर बारिश की संभावना व्यक्त की है. इस कारण बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो सकती है.
डीसी ने कहा कि चांडिल डैम में जलस्तर काफी अधिक है. ओड़िशा का डैम खोलने पर खरकई नदी का जलस्तर और बढ़ सकता है. सभी पदाधिकारियों की छुट‍्टी रद्द कर दी गयी है. डीसी छवि रंजन ने चांडिल डैम का निरीक्षण कर जलस्तर के बारे में जानकारी हासिल की. उन्होंने ईचागढ़ व कुकड़ू प्रखंड के बाढ़ प्रभावित गांवों में स्थिति की जानकारी हासिल की.
डीसी ने किया पंचेत डैम का दौरा
पंचेत/कालूबथान. डीसी ए दोड्डे व एसएसपी मनोज रतन चौथे ने बुधवार को पंचेत डैम का दौरा किया. सूचना के अनुसार, पंचेत डैम में अत्यधिक पानी जमा होने से केलियासोल प्रखंड के डैम किनारे बसे गांवो व सिंदरी क्षेत्र को हाई अलर्ट जारी किया गया है. डीवीसी के अधिकारी व बंगाल सरकार साथ मिलकर बंगाल क्षेत्र के बाढ़ को नियंत्रण का प्रयास करने की बात कही जा रही है.
मौके पर जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी राकेश कुमार ने कहा कि पंचेत डैम का जलस्तर खतरे के निशान के पास पहुंच गया है. आज 424 एकड़ फीट जलस्तर दर्ज किया गया है. खतरे की निशान 425 एकड़ फीट है. डीसी श्री दोड्डे ने कहा कि फिलहाल डैम का पानी नियंत्रण में है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel