30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीसी ने बैठक कर कहा- ग्रामीणों के जरूरत के हिसाब से योजना तैयार करें

सरायकेला : शनिवार को जिला समाहरणालय सभागार में डीसी छवि रंजन ने पदाधिकारियों संग बैठक कर फोकस एरिया के तहत चिह्नित जिले 46 गांवों में चलाये जा रहे विकास कार्यों पर समीक्षा की. मौके पर डीसी ने पदाधिकारी गांवों में जाकर सर्वे करें. जाने कि ग्रामीणों को किस तरह का योजना चाहिए, उन्हें संचालित करें. […]

सरायकेला : शनिवार को जिला समाहरणालय सभागार में डीसी छवि रंजन ने पदाधिकारियों संग बैठक कर फोकस एरिया के तहत चिह्नित जिले 46 गांवों में चलाये जा रहे विकास कार्यों पर समीक्षा की. मौके पर डीसी ने पदाधिकारी गांवों में जाकर सर्वे करें. जाने कि ग्रामीणों को किस तरह का योजना चाहिए, उन्हें संचालित करें. योजनाअों के संचालन में समस्या हो तो, उन्हें दूर करें. मत्स्य विभाग को मत्स्य किसानों का सर्वेक्षण कर सूची बनाने व इसके लिए कितने मत्स्य अावास की जरूरत है, सूची बनाने काे कहा. पीएचइडी को जरूरत अनुसार चापाकल लगाने का निर्देश दिया.

श्रम विभाग को चिह्नित गांवों में रहने वाले प्रवासी मजदूर व कितने का पिंक कार्ड बना है, मजदूरों का आधार लिंक कराने, इसकी ग्रामवार रिपोर्ट बना कर सूची सौंपने, 46 गांव में कैटल कितने को चाहिए, प्रशिक्षण कितने को दिया गया, कितने को लोन दिया गया है इसका सर्वे रिपोर्ट देने, स्कूलों में कितने बच्चों का नामांकन हुआ है, कितने लोगों का सॉयल कार्ड बना है व इ-पॉस मशीन की क्या स्थिति है. इन सभी की विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर सौंपने का निर्देश दिया. बैठक में एडीसी केवी पांडे, डीआरडीए निदेशक अनिता सहाय, डीपीओ सुरेश राय, कृषि पदाधिकारी रामचंद्र के अलावा कई पदाधिकारी व प्रखंडों के बीडीओ उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें