21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खरसावां में 29 ने किया आवेदन

खरसावां : खरसावां बाल विकास परियोजना क्षेत्र में 45 महिलाओं को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का लाभ मिलेगा. अब तक 29 कन्याओं ने आवेदन किया है. मंगलवार को बाल विकास परियोजना कार्यालय में बैठक कर आवेदनों की स्कूटनी की गयी. इसमें से 28 आवेदन को सही पाया गया. इसे स्वीकृति के लिए उप विकास आयुक्त के […]

खरसावां : खरसावां बाल विकास परियोजना क्षेत्र में 45 महिलाओं को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का लाभ मिलेगा. अब तक 29 कन्याओं ने आवेदन किया है. मंगलवार को बाल विकास परियोजना कार्यालय में बैठक कर आवेदनों की स्कूटनी की गयी. इसमें से 28 आवेदन को सही पाया गया. इसे स्वीकृति के लिए उप विकास आयुक्त के पास भेजा गया.

इस वर्ष छह विकलांगों को विवेकानंद निशक्त पेंशन योजना व 40 बच्चियों को मुख्यमंत्री लक्ष्मी लाडली योजना के तहत लाभ दिया गया है. बैठक में प्रमुख नागू जामुदा, बीडीओ दयानंद जायसवाल, सीडीपीओ सुप्रिया शर्मा, प्रभारी कल्याण पदाधिकारी नारायण कुमार व सभी आइसीडीएस पर्यवेक्षिकाएं उपस्थित थे.

खरसावां पंचायत की कन्याओं को नहीं मिल रहा योजना का लाभ : बीपीएल संख्या नहीं होने के कारण खरसावां पंचायत की कन्याओं को इसका लाभ नहीं मिल रहा है. वर्तमान का रसावां पंचायत वर्ष 2009 तक अधिसूचित क्षेत्र समिति (नगर विकास विभाग) था. 2009 में कम जनसंख्या का आधार बता कर इसे एनएसी से डिनोटिफाई कर पंचायत में तब्दील कर दिया गया. इसके पश्चात अब तक बीपीएल का सर्वे भी नहीं हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें