10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुचाई से एक लाख लोग रांची कूच करेंगे

झूठा केस वापस ले प्रशासन, नहीं तो आंदोलन : चंपई खरसावां शहीद स्थल का मामला सरायकेला : खरसावां शहीद स्थल पर एक जनवरी 2017 को हुए हंगामा-प्रदर्शन मामले में गिरफ्तार लोगों को प्रशासन बिना शर्त रिहा करे. वहीं आदिवासी-मूलवासियों पर दर्ज झूठा मुकदमा प्रशासन तत्काल वापस ले. ऐसा नहीं होने पर झामुमो एक लाख लोगों […]

झूठा केस वापस ले प्रशासन, नहीं तो आंदोलन : चंपई

खरसावां शहीद स्थल का मामला
सरायकेला : खरसावां शहीद स्थल पर एक जनवरी 2017 को हुए हंगामा-प्रदर्शन मामले में गिरफ्तार लोगों को प्रशासन बिना शर्त रिहा करे. वहीं आदिवासी-मूलवासियों पर दर्ज झूठा मुकदमा प्रशासन तत्काल वापस ले. ऐसा नहीं होने पर झामुमो एक लाख लोगों के साथ सड़क से सदन तक आंदोलन करेगा. उक्त बातें सरायकेला विधायक चंपई सोरेन ने बुधवार को सरायकेला में प्रेस कांफ्रेंस कर कहीं.
कुचाई प्रमुख को झूठे मामले में गिरफ्तार किया गया : श्री सोरेन ने कहा कि प्रशासन को आदिवासी-मूलवासी की परंपरा-संस्कृति का ज्ञान नहीं है. दुल सुनुम कार्यक्रम में आदिवासियों की परंपरा के साथ खिलवाड़ हुआ, तो आदिवासियों ने सीएम को काला झंडा दिखाया. यह कोई अपराध नहीं है. इस भूमि पर झारखंड आंदोलन के लिए हजारों आदिवासी-मूलवासी शहीद हुए.
वहां परंपरा व रीति रिवाज से शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाती है. अपनी परंपरा बचाने के लिए आवेश में काला झंडा दिखाना अपराध नहीं है. इस मामले में कुचाई के प्रमुख करम सिंह मुंडा व झारखंड जंगल बचाओ आंदोलन के कोल्हान प्रभारी सोहन लाल कुम्हार को झूठा मामले में गिरफ्तार किया गया है.
नौ को जुटेंगे कोल्हान के सभी विधायक , बनेगी रणनीति : गिरफ्तारी के विरोध में कोल्हान के सभी विधायक, मानकी मुंडा, परगना व सभी ग्राम प्रधान सरायकेला में जुटेंगे. वहीं आंदोलन की रणनीति बनाएंगे. जरूरत पड़ने पर जेल भरो आंदोलन किया जायेगा. मौके पर विधायक प्रतिनिधि मांगीलाल महतो, गुरुप्रसाद महतो, नगर अध्यक्ष शंभु आचार्य, गोपाल महतो, अक्षय मंडल समेत अन्य उपस्थित थे.
प्रखंड कार्यालय से प्रमुख की गिरफ्तारी निंदनीय : दशरथ गागराई
झूठे मामले में कुचाई प्रखंड प्रमुख करम सिंह मुंडा को प्रखंड कार्यालय से गिरफ्तारी निंदनीय है. प्रखंड प्रमुख व सोहन लाल कुम्हार की गिरफ्तारी से आक्रोश है. इसके विरोध में कुचाई से रांची तक आंदोलन होगा. उक्त बातें खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने कहीं.
2018 में सीएम को शहीद स्थल पर घुसने नहीं देंगे
उन्होंने आगे कहा कि वर्ष 2018 में खरसावां शहीद बेदी पर सीएम को घुसने नहीं दिया जायेगा. सरकार बदले की भावना से सीएनटी एसपीटी एक्ट, स्थानीय नीति के विरोध में चल रहे आंदोलन के नेतृत्वकर्त्ता को गिरफ्तार कर रही है.
गरीब मेधावी छात्रों को इंजीनियरिंग-मेडिकल की तैयारी करायेगी सरकार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें