किरीबुरू : सेल प्रबंधन की ओर से पेयजल का शुल्क लेने के विरोध में सेलकर्मियों में आक्रोश है. मंगलवार को मेघाहातुबुरू खदान के मजदूर संगठनों ने जेनरल ऑफिस के समक्ष प्रदर्शन किया.
मजदूर संगठनों ने पेयजल आपूर्ति के लिए काटे गये पैसे वापस करने, रविवार को किये गये कार्य का रुपये व एक दिन की छुट्टी देने, खदान की सड़कों पर पानी का छिड़काव करने, सेल के जेनरल अस्पताल किरीबुरू में विशेषज्ञ चिकित्सक व दवा उपलब्ध कराने की मांग की गयी. मजदूर संगठनों के प्रतिनिधियों ने कहा कि खदान प्रबंधन पिछले दिनों हुई वार्ता में किये गये वादों से मुकर रहा है.
मौके पर झारखंड मजदूर संघर्ष संघ के मो आफताब आलम, अमित सोय, एटक से जीवच झा, गूंजन सिंह, सीआइटीयू से रामविलाप पासवान, धर्मेन्द्र चौधरी, इंटक से रामचन्द्र हांसदा, धीरज केरकेट्टा, इंटक दो से मुन्ना गुप्ता, बृजलाल चौधरी, झामसं से ईलियस चांपिया, मार्शल मुण्डु, झामामयु से बी एस बोदरा, जी एस मिश्रा, भामसं से चतुर्भुज बेहरा, बलराम महतो सहित अन्य मजदूर उपस्थित थे.
