सोलर प्लेट उड़ा, गुंडीजोड़ा में एक पखवाड़े से पेयजल के लिए हाहाकार
Advertisement
आंधी-तूफान से बिजली के चार खंभे उखड़े
सोलर प्लेट उड़ा, गुंडीजोड़ा में एक पखवाड़े से पेयजल के लिए हाहाकार नोवामुंडी : आंधी-तूफान की चपेट में आकर बिजली के चार पोल जमींदोज हो गये. लघु जलापूर्ति योजना के टावर का सोलर बैट्री उड़कर क्षतिग्रस्त हो गया. इससे पिछले एक सप्ताह से गुंडीजोड़ा गांव में पानी-बिजली के लिए हाहाकार मचा है. इसके कारण 800 […]
नोवामुंडी : आंधी-तूफान की चपेट में आकर बिजली के चार पोल जमींदोज हो गये. लघु जलापूर्ति योजना के टावर का सोलर बैट्री उड़कर क्षतिग्रस्त हो गया. इससे पिछले एक सप्ताह से गुंडीजोड़ा गांव में पानी-बिजली के लिए हाहाकार मचा है. इसके कारण 800 ग्रामीण गंदे पानी पीने को विवश हैं. मालूम हो कि 2009 में गंडीजोड़ा गांव में सोलर आधारित लघु जलापूर्ति योजना का शुभारंभ किया गया था. इससे ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल की सुविधाएं मिल रही थी. ग्रामीणों ने बिजली विभाग व पेयजल तथा स्वच्छता विभाग से गुहार लगायी है.
इससे ग्रामीणों में असंतोष व्याप्त है. गुंडीजोड़ा गांव के अजय हेंब्रम ने बताया कि आपदा प्रबंधन राहत कार्य के तहत प्रशासन अविलंब पेयजल सुविधा के लिए क्षतिग्रस्त सोलर बैट्री व बिजली की सुविधा मुहैया कराये, नहीं तो ग्रामीण आंदोलन करने को बाध्य होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement