12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क व पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें : जिप अध्यक्ष

जिला परिषद की मासिक बैठक का आयोजन, सभी विभागों की बारी-बारी से हुई समीक्षा

साहिबगंज.

जिला परिषद की मासिक बैठक मंगलवार को जिला परिषद के सभागार में आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष मोनिका किस्कू ने की. बैठक में जिले के विभिन्न विभागों के कार्यों की क्रमवार समीक्षा की गयी. खास तौर पर विद्युत व्यवस्था, आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति, विद्यालयों में शैक्षणिक व्यवस्था, सड़क, पानी और बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं पर गहन मंथन हुआ. बैठक के दौरान विद्यालयों में शिक्षकों की पदस्थापना को लेकर चर्चा की गयी. अध्यक्ष ने कहा कि जिन विद्यालयों में बच्चों की संख्या अधिक है और शिक्षक कम हैं, वहीं कुछ विद्यालयों में बच्चों की संख्या कम होने के बावजूद शिक्षक अधिक हैं. ऐसे में बच्चों की संख्या के अनुपात में शिक्षकों की पदस्थापना की समीक्षा कर आवश्यक कदम उठाए जा सकते हैं. आंगनबाड़ी केंद्रों के रखरखाव, नए आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण तथा संचालित केंद्रों की स्थिति की भी समीक्षा की गयी. जिले में विद्युतीकरण कार्य में तेजी लाने और विद्युत व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने पर विचार-विमर्श हुआ. साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क और पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया गया. बैठक में प्रमुख रूप से जिला परिषद उपाध्यक्ष सुनील कुमार यादव, डीडीसी सतीश चंद्र, डीएसओ झुन्नू मिश्रा, आईटीडीए निदेशक संजय कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी दुर्गानंद झा, जिला परिषद सदस्य रणधीर सिंह सहित कई जिला परिषद सदस्य एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel