संवाददाता, साहिबगंज बोरियो के करमपहाड़ में उपायुक्त हेमंत सती ने अनाबद्ध निधि योजना से 30 दिवसीय हस्तशिल्प प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया और प्रतिभागियों को टूल किट दिए. यह कार्यक्रम युवाओं को आत्मनिर्भर बनाएगा. बांस क्राफ्ट व सॉफ्ट टॉय जैसे हस्तशिल्प सिखाए जाएंगे, जिससे रोजगार मिलेगा. उपायुक्त ने कहा कि इससे कारीगरों का आर्थिक सशक्तीकरण होगा. उन्होंने करमपहाड़ में निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया और गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए. इस कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त सतीश चंद्रा, जिला योजना पदाधिकारी अनुप कुमार, मुख्यमंत्री लघु कुटीर उद्योग विकास बोर्ड के जिला उद्यमी समन्वयक देवव्रत कुमार, मनीष कुमार मिश्रा समेत अन्य पदाधिकारी एवं प्रशिक्षक उपस्थित थे. यह प्रशिक्षण युवाओं को कौशल सिखाएगा और रोजगार देगा. उपायुक्त ने क्षेत्र के विकास के प्रति प्रतिबद्धता जताई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है