बरहरवा. मालदा रेल मंडल अंतर्गत बरहरवा स्टेशन में मालदा किऊल इंटरसिटी एक्सप्रेस (13409) ट्रेन से करीब 31,850 रुपये की विदेशी शराब बरामद की गयी है. साथ ही आरपीएफ ने बिहार निवासी अंकित कुमार (20) को भी गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना के आधार पर बरहरवा आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. टीम में सीआइबी मालदा, सीडीपीएस मालदा व बरहरवा आरपीएफ के पुलिस अधिकारी व जवान शामिल थे. जिनमें एएसआइ दीपक कुमार राय, एएसआई मुन्ना पर्वत, हेड कांस्टेबल एस.के.घोष, एएसआइ बाबुल दास, ट्रेन एस्कॉर्टिंग इंचार्ज एएसआइ मोहम्मद आई. आलम, एएसआइ जलेश्वर कुमार दुबे सहित अन्य शामिल थे. टीम के द्वारा ट्रेन नंबर 13409, मालदा किऊल इंटरसिटी एक्सप्रेस में बरहरवा रेलवे स्टेशन पर अवैध रूप से शराब ले जाने के खिलाफ छापेमारी सह तलाशी की गई. छापेमारी के दौरान जब ट्रेन बरहरवा रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो रेडिंग पार्टी ने देखा कि जीएस कोच संख्या ईआर 193422सी में एक व्यक्ति को एक बैग और दो हैंड बैग के साथ इधर उधर घूम रहा था. शक होने पर उसे रोककर बैगों को चेक किया गया तो तीनों बैग खोलने पर भारी मात्रा में टेट्रा पैक ऑफिसर चॉइस एलीट व्हिस्की विदेशी शराब पाया गया. जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार युवक बिहार के कोतवाली मुंगेर थाना क्षेत्र का अंकित कुमार (20) पिता उपेंद्र प्रसाद बताया जा रहा है. वहीं, बरामद शराब में 245 टेट्रा पैक ऑफिसर चॉइस एलीट व्हिस्की पाया गया, जिसकी अनुमानित कीमत 31850 रुपये है. वहीं, अग्रेतर कार्रवाई के लिए आबकारी, साहिबगंज को सूचित किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है