12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गायत्री महामंत्र में छिपा है विश्व कल्याण का समाधान : त्रिलोचन साहू

गायत्री शक्तिपीठ में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित, सभी घरों में यज्ञ स्थापना का लिया गया संकल्प

साहिबगंज

शहर के गायत्री शक्तिपीठ में सोमवार को आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में वक्ताओं ने गायत्री महामंत्र को वर्तमान समय की सभी समस्याओं का समाधान बताया. सम्मेलन को संबोधित करते हुए शांतिकुंज हरिद्वार से पधारे टोली नायक त्रिलोचन साहू ने कहा कि आज मानव जीवन में अहंकार के कारण व्यक्तिगत स्तर से लेकर वैश्विक स्तर तक कलह और तनाव बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में केवल गायत्री मंत्र की साधना से ही विश्व में शांति और संतुलन स्थापित किया जा सकता है. सम्मेलन की शुरुआत त्रिलोचन साहू, रामनरेश सिंह, रत्नेश उपजोन समन्वयक श्यामनंदन सिंह द्वारा दीप प्रज्वलन कर की गयी. मंच संचालन हरिहर प्रसाद मंडल ने किया. आगंतुकों का स्वागत निभा देवी, रेखा देवी और रानी श्रीवास्तव ने तिलक लगाकर किया, वहीं डॉ. अशोक सिंह, मंटू श्रीवास्तव और बीरेंद्र चौधरी ने फूलमाला पहनाकर स्वागत किया. कार्यक्रम के दौरान शांतिकुंज की टोली ने सभी श्रद्धालुओं को सामूहिक संकल्प दिलाया कि बसंत पर्व 2026 तक जिले के प्रत्येक घर में गायत्री माता और यज्ञ पिता की स्थापना सुनिश्चित की जाएगी. इसके लिए प्रखंड और पंचायत स्तर पर सघन जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा. मौके पर सोनी प्रियंका, संगीता कुमारी, करुणामयी भारती, बीणापानी, सरिता पोद्दार, रूबी वर्णवाल, पार्वती देवी, सुबो देवी, सत्यदेव सिंह, ओमप्रकाश सिंहा, शिवशंकर निराला, अभय कुमार, डॉ. दीपक कुमार सहित कई श्रद्धालु उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel