10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रतिभावान युवाओं को जिले से राष्ट्रीय मंच तक ले जाना कार्यक्रम का उद्देश्य

राष्ट्रीय युवा दिवस 2026 के तहत जिला स्तरीय प्रतियोगिता का हुआ भव्य उदघाटन, विजेता प्रतिभागी पुरस्कृत, बोले एसी

साहिबगंज.

पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग झारखंड रांची के निदेश के आलोक में स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के मार्गदर्शन में जिला खेल कार्यालय, मेरा युवा भारत साहिबगंज, एनएसएस के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय युवा महोत्सव-2026 का भव्य आयोजन सिदो-कान्हू सभागार साहिबगंज में सुबह 10:30 बजे से आयोजित किया गया. इसका विधिवत उद्घाटन अपर समाहर्ता गौतम कुमार भगत, जिला शिक्षा पदाधिकारी दुर्गानंद झा, सदर अंचलाधिकारी बासुकीनाथ टुडू एवं आयोजक सचिव जिला शिक्षा अधीक्षक सह खेल पदाधिकारी कुमार हर्ष ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इसमें अपनी प्रतिभा को जिला से लेकर राष्ट्रीय मंच तक ले जाने का सुनहरा अवसर प्रदान किया गया. इस दौरान सामूहिक लोकनृत्य, संथाल परगना क्षेत्रीय लोक नृत्य की वेश-भूषा, चित्रकला संथाल परगना के पर्यटन स्थल, सामूहिक लोकगीत संथाल परगना की क्षेत्रीय भाषा, स्वामी विवेकानंद की जीवनी पर भाषण एवं कविता लेखन, झारखंड एवं संथाल परगना के स्वतंत्रता सेनानी, क्रांतिकारी से संबंधित विषयों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें सैकड़ों युवाओं एवं युवतियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. इस प्रतियोगिता से चयनित प्रतिभागी 22 दिसम्बर 2025 को प्रमंडल स्तर पर दुमका एवं 26–27 दिसम्बर को राज्य स्तर पर रांची में भाग लेंगे. इस प्रोग्राम का मंच संचालन मेरा युवा भारत के सदस्य चंदन कुमार द्वारा किया गया. इस अवसर पर निर्णायक के रूप में कुन्दन मित्रा, संध्या किरण, ज्योति प्रभा, राजेश पंडित, डॉ सुनील कुमार, बमबम राज, उमेश ठाकुर ने निभायी. वहीं कार्यक्रम का संचालन जिला खेल समन्वयक कौशल किशोर मरांडी ने किया. मौके पर प्रशिक्षक योगेश यादव, अशोक साहनी, प्रकाश सिंह बादल समेत अन्य का सराहनीय सहयोग रहा.

परिणाम

लोक नृत्य

प्रथम पुरस्कार – सोनिया डांस ग्रुप

द्वितीय पुरस्कार – पिंकी मुर्मू ग्रुप

तृतीय पुरस्कार – विनीता कुमारी ग्रुप

चित्र कला

प्रथम पुरस्कार – अंशु कुमारी (संध्या महाविद्यालय)

द्वितीय पुरस्कार – रोमा हांसदा (साहिबगंज महाविद्यालय)

तृतीय पुरस्कार – फरीन ( 2 राजस्थान इंटर विद्यालय

सामूहिक लोकगीत

प्रथम पुरस्कार – अंजना कुमारी, अमन पंडित एवं अंशु झा

द्वितीय पुरस्कार – राहुल साह एवं ग्रुप

तृतीय पुरस्कार- निर्मला टुडू

ग्रुप के तौर पर

भाषण

प्रथम पुरस्कार – कृति कुमारी

द्वितीय पुरस्कार – शिवानी कुमारी

तृतीय पुरस्कार- अभय कुमार पांडे

कविता लेखन

प्रथम पुरस्कार – दरकसा परवीण

द्वितीय पुरस्कार – खुशी लाल पंडित

तृतीय पुरस्कार – रिया कुमारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel