साहिबगंज. डीसी हेमंत सती ने चौकीदार बहाली प्रक्रिया के तहत लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की आगामी शारीरिक जांच एवं दौड़ की तैयारी को लेकर रविवार की सुबह 8 बजे सिदो कान्हू स्टेडियम स्थल निरीक्षण किया. चयन प्रक्रिया 07 से 12 अप्रैल तक आयोजित होगी. प्रतिदिन सुबह 06:00 बजे से सिदो-कान्हू स्टेडियम, स्थानीय स्तर पर संपन्न होगा. दौड़ में सफल अभ्यर्थियों का साइकिल चलाने की योग्यता का परीक्षण किया जायगा. इसके बाद मूल प्रमाण- पत्र का सत्यापन किया जायेगा. फाइनल रिजल्ट (मेरिट लिस्ट) तैयार की जायेगी. डीसी ने कहा कि पूरी प्रक्रिया पारदर्शी, सुचारु और निष्पक्ष तरीके से संपन्न हो. मौके पर उप विकास आयुक्त सतीश चंद्रा, परियोजना निदेशक आइटीडीए संजय कुमार दास, अपर समाहर्ता गौतम भगत, डीएसपी विजय कुमार कुशवाहा, सीएस डॉ प्रवीण कुमार संथालिया, प्रशिक्षक योगेश यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

