बरहरवा. कोटालपोखर थाना क्षेत्र के जीवनपुर रोड निवासी हसन रजा (28) नामक युवक ने पश्चिम बंगाल के मालदा में संदिग्ध अवस्था में शव बरामद हुआ. मृतक के भाई वसीम और पत्नी रवीना खातून ने बताया कि हसन रजा छेड़खानी की प्राथमिकी दर्ज होने से तनाव में थे. वसीम ने बताया कि हालांकि हसन रजा ने न्यायालय से जमानत भी प्राप्त कर लिया था. लेकिन, कुछ युवकों द्वारा हसन रजा को परेशान करने के उद्देश्य से सोशल मीडिया पर उसे बदनाम किया जा रहा था. उन्होंने अपने भाई की आत्महत्या के लिए कुछ लोगों द्वारा उकसाने का आरोप लगाते हुए पुलिस से निष्पक्ष जांच करने की मांग की है. विदित हो कि हसन रजा पर एक महिला ने छेड़खानी का मामला कोटालपोखर थाना में करीब चार दिन पूर्व दर्ज कराया था. इसे मामले में हसन रजा ने न्यायालय से जमानत भी प्राप्त कर लिया था. जमानत प्राप्त करने के बाद वह मालदा चला गया. जहां पर वह पहले से बेकरी में काम करता था. घटना की रात खाने के बाद परिवार वालों से बातचीत की और 13 दिसंबर की अहले सुबह उसका शव मिला. जानकारी मिलते ही उसके परिजन मालदा पहुंचे, जहां मालदा मेडिकल कॉलेज में उसके शव का पोस्टमार्टम किया गया और पुलिस ने हसन रजा के शव को अंतिम संस्कार करने के लिए परिजनों को सौंप दिया. मालदा पुलिस आत्महत्या के कारणों के छानबीन में जुट गयी है. इधर, मृतक हसन राजा की पत्नी रवीना खातून ने भी कोटालपोखर थाना में आत्महत्या से पूर्व कोटालपोखर के कुछ युवकों पर गाली गलौज करने, छेड़खानी करने की शिकायत की थी. उसे मामले में भी पुलिस जांच कर रही है
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

