प्रतिनिधि, पाकुड़िया. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, पाकुड़िया नगर इकाई की बैठक गुरुवार को हुई. बैठक में संगठन के विस्तार और सदस्यता अभियान को लेकर विस्तृत चर्चा की गई. निर्णय लिया गया कि अभियान शीघ्र ही प्रारंभ किया जाएगा, जिससे संगठन की पहुंच हर विद्यालय तक सुनिश्चित हो सके. बैठक में वक्ताओं ने कहा कि विद्यार्थी परिषद एक राष्ट्रवादी संगठन है, जो विद्यार्थियों के हित में निस्वार्थ भाव से कार्य करता है. परिषद समाज की विभिन्न परिस्थितियों में विद्यार्थियों को साहसपूर्वक आगे बढ़ने और समस्याओं के समाधान की दिशा में प्रेरित करता है. बैठक में नगर मंत्री रोकी कुमार पाल, विनीत जयसवाल, नितिन कुमार पाल, सुखदेव कुमार, आयुष पाल, राज कुमार सरकार, निखिल राज, आयुष राज, आदित्य करण, देव भगत, कुनाल वर्मा, अमित वर्मा, ओमकार साहू सहित अन्य थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

