12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऊंचे खेतों में मोटे अनाज की खेती करें किसान : राम प्रकाश

एक दिवसीय प्रखंड स्तरीय खरीफ कार्यशाला का आयोजन

तालझारी. प्रखंड सभागार में गुरुवार को कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग (कृषि प्रभाग) झारखंड सरकार के आदेशानुसार एक दिवसीय प्रखंड स्तरीय खरीफ कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का उदघाटन तालझारी प्रमुख बेरोनिका मुर्मू, जिला कृषि अभियंता राम प्रकाश कुमार द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. इस कार्यशाला के माध्यम किसानों को खरीफ फसल के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी. जिला कृषि अभियंता ने कहा कि किसानों को मोटे अनाज जैसे मड़ुआ, रागी, ज्वार, बाजार, कंगनी, सांवा, कोदो, चीना, कुटकी कुटु (मिलेट) फसल जो कम पानी एवं ऊंचे खेतों में लगाया जा सकता है. इससे किसानों को ज्यादा लाभ प्राप्त होगा. मोटे अनाज ऊंचे दामों पर बाजार में बिकते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए प्रोटीन से भरपूर होता है. अभियंता द्वारा यह भी कहा गया कि जो किसान खरीफ फसल का बीमा नहीं करवाये हैं, वे 31 अगस्त तक खरीफ फसल का बीमा प्रज्ञा केंद्र में जाकर कर ले. जो किसान ऊंचे खेतों में धान की फसल नहीं लगाये हैं. वैसे किसान खेत की जुताई कर उड़द (कलाई), मक्का, सब्जी की खेती करें. कार्यशाला में 30 किसानों को प्रति पैकेट 4 किलो उड़द का बीज निशुल्क वितरण किया गया. प्रखंड कृषि पदाधिकारी प्रभारी विक्रम मिश्रा द्वारा कहा गया कि जो किसान रजिस्ट्रेशन नहीं कराये हैंं, वह रजिस्ट्रेशन करा लें. आदिम जनजाति पहाड़िया किसानों से कहा गया कि जो किसान बाजरा आदि मोटे अनाज मक्का को छोड़कर खेती किये हैं. वे किसान भी प्रज्ञा केंद्र जाकर पंजीकरण करा लें. मोटे अनाज के लिए सरकार ₹3000 से अधिकतम ₹15000 तक प्रोत्साहन राशि के रूप में प्रदान करेगी. मौके पर एग्री क्लिनिक सेंटर राजमहल के निकेश कुमार, तालझारी एग्रीकल्चर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड प्रकाश कुमार, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक सत्येंद्र यादव, सहायक तकनीकी प्रबंधक रूबी खातून, प्रखंड कृषि पदाधिकारी प्रभारी विक्रम मिश्रा, एचडीएफसी बैंक कृष्ण कुमार डे, प्रखंड कोऑर्डिनेटर, बीज गुणन प्रक्षेत्र, तालझारी प्रक्षेत्र प्रभारी ओमप्रकाश पंडित, जेएसएलपीएस कृष्णकांत रक्षित, धीरेंद्र कुमार जनसेवक तालझारी, सदानंद भारती, जनसेवक पशुपालन चिकित्सा विभाग अशोक पोद्दार सहित कृषक मित्र व किसान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें