16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

न्यायालय के आदेश पर पीड़िता को दिलाया भूमि का कब्जा

प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर दो बीघा भूमि को कराया मुक्त

उधवा

राजमहल न्यायालय के तृतीय सीनियर सिविल जज के आदेशानुसार राधानगर थाना क्षेत्र के अमानत दियारा में सोमवार को लगभग दो बीघा भूमि से अवैध कब्जा हटाकर पीड़िता को उनकी जमीन का विधिसम्मत कब्जा दिलाया गया. न्यायालय के निर्देश पर उधवा अंचल प्रशासन और पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर बुलडोजर की सहायता से अवैध निर्माण पूरी तरह ध्वस्त कर भूमि को मुक्त कराया. भूमि विवाद को लेकर पीड़िता इजरतान बेवा ने राजमहल व्यवहार न्यायालय में टाइटल सूट दायर किया था. उन्होंने आरोप लगाया था कि सुलेमान शेख, सत्तर शेख सहित आठ लोगों ने उनकी दो बीघा जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया था. प्रस्तुत दस्तावेजों और सुनवाई के आधार पर न्यायालय ने पीड़िता के पक्ष में फैसला देते हुए दखल-देहानी का आदेश जारी किया. आदेश के आलोक में प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए सोमवार को पूरी कार्रवाई शांतिपूर्वक संपन्न करायी. कब्जा दिलाने के दौरान कुछ देर के लिए हंगामे की स्थिति उत्पन्न हुई, परंतु तैनात दंडाधिकारी और पुलिस बल की तत्परता व सूझबूझ से स्थिति को नियंत्रित कर पीड़िता को उनकी भूमि का कब्जा सौंप दिया गया. अभियान के दौरान बड़ी संख्या में पुरुष एवं महिला पुलिस बल तैनात थे. मौके पर वरीय दंडाधिकारी जयंत कुमार तिवारी, प्रभारी अंचल निरीक्षक उधवा सुशील मरांडी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel