22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Crime News: तीनपहाड़ में पांच आइफोन के साथ दो गिरफ्तार, जेल

एसडीपीओ राजमहल विमलेश कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में तीनपहाड़ पुलिस ने थाना क्षेत्र के मछली पट्टी के पास एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया.

कार्रवाई. मछली पट्टी के पास पुलिस ने चलाया एंटी क्राइम चेकिंग अभियान फोटो नं 07 एसबीजी 23,24 है कैप्सन – शुक्रवार को जानकारी देते एसडीपीओ. बरामद मोबाइल प्रतिनिधि, राजमहल एसपी अमित कुमार सिंह के निर्देश पर, एसडीपीओ राजमहल विमलेश कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस ने तीनपहाड़ स्थित मछली पट्टी के पास एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान चोरी के छह आईफोन के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से एक स्कूटी भी जब्त की है. गिरफ्तार किये गये युवकों की पहचान मन्नू कुमार उर्फ मन्नु महतो (18) और संदीप कुमार उर्फ संदीप नोनिया (18) के रूप में की गयी है. दोनों को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. तीनपहाड़ थाना प्रभारी मिथिलेश कुमार पांडेय ने शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बीते बुधवार की देर रात एसपी अमित कुमार सिंह को गुप्त सूचना मिली थी. इस पर एसडीपीओ राजमहल विमलेश कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में तीनपहाड़ पुलिस ने थाना क्षेत्र के मछली पट्टी के पास एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया. चेकिंग के दौरान स्कूटी पर सवार दो व्यक्ति रेलवे स्टेशन चौक से बाबुपुर की ओर आ रहे थे. पुलिस टीम को देखकर दोनों भागने लगे, लेकिन गश्ती दल में शामिल पदाधिकारियों एवं सशस्त्र बलों ने पीछा कर दोनों को पकड़ लिया. तलाशी के दौरान स्कूटी की डिक्की से छह आईफोन बरामद किये गये. अनुमानित कीमत करीब पांच लाख रुपये है. इस मामले में तीनपहाड़ थाने में कांड संख्या 150/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. छापेमारी दल में तीनपहाड़ थाना प्रभारी मृत्युंजय कुमार पांडेय, एसआइ महेंद्र कुमार, एएसआइ ललन रजवार, आरक्षी मो मुन्ना एवं जवान जनील कुमार साह शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel