23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मोटरसाइकिल की टक्कर से युवक घायल, इलाज के क्रम में मौत

मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम करने की तैयारी में थे

बरहेट

थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटा कदमा गांव के समीप मोटरसाइकिल के धक्के से घायल व्यक्ति की इलाज के क्रम में मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की शाम छोटा कदमा निवासी जाकिर अंसारी (44) पिता निजामुद्दीन अंसारी तलबड़िया चौक से कदमा पैदल अपने घर की ओर जा रहा था. इस बीच विपरीत दिशा से आ रहे मोटरसाइकिल ने उसे जोरदार टक्कर मार दिया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलावस्था में उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहेट ले जाया गया. जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बाहर रेफर कर दिया. इसके बाद परिजनों द्वारा पश्चिम बंगाल ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. इसे लेकर शनिवार की सुबह आक्रोशित ग्रामीण मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम करने की तैयारी में थे. तभी मामले की जानकारी मिलने पर प्रखंड प्रमुख सह झामुमो प्रखंड अध्यक्ष बर्नार्ड मरांडी, झामुमो प्रखंड सचिव मुजीबुर रहमान, उप प्रमुख रूपक साह, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद अली, पंसस रेजाउल रहमान, थाना प्रभारी पवन कुमार सदल-बल मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर सड़क जाम करने से रोक दिया. साथ ही स्थानीय ग्रामीणों ने बैठक कर मोटरसाइकिल चालक व मृतक के परिजनों से बातचीत कर मुआवजा राशि दिलायी, जिसमें मृतक के परिजन को ढाई लाख रुपये देने की बात कही गयी. वहीं, जिप अध्यक्ष मोनिका किस्कू ने भी सरकारी मदद दिलाने का आश्वासन दिया. इधर, मृतक के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. वह अपनी पत्नी सहित तीन बेटी और दो बेटा छोड़ गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel