राजमहल
थाना अंतर्गत शहर के कासिम बाजार मोहल्ले में शुक्रवार की सुबह एक युवक ने गले में गमछा के सहारे फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में चीख पुकार मच गयी. अविलंब पुलिस को इसकी सूचना दी गयी. सूचना मिलने पर एएसआई नंद कुमार यादव ने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की. परिजनों ने पुलिस को बताया है कि लव महलदार का 24 वर्षीय पुत्र जयदेव महलदार प्रतिदिन की भांति शुक्रवार को भी सामान्य रूप सो कर उठा. स्नान-आदि करने के पश्चात एकांत में गले में गमछे का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया. शव को फंदे से उतारा गया. इसके बाद पुलिस ने परिजनों का बयान कलमबद्ध किया. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पहुंची. घटना की जानकारी मिलते ही अनुमंडलीय अस्पताल में लोगों की भीड़ जुट गयी. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. इधर घटना से पूरे मोहल्ले में मातम पसर गया परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

