22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जदवा टोली में दो जलमीनार खराब, पेयजल संकट गहराया

गांव में पेयजल की समस्या है

राजमहल/मंगलहाट.राजमहल प्रखंड के कसवा पंचायत अंतर्गत जदवा टोली (आदिवासी) में सोमवार को ग्रामीणों ने पेयजल की समस्या को लेकर नाराजगी जाहिर की. ग्रामीण दुलड़ मरांडी, सुगी बेसरा, बसंती सोरेन, रीता देवी, प्रियंका टुडू, निशी हांसदा, सुनीता मुर्मू, सुशीला सोरेन, भीम हेंब्रम, लखन महतो, विशाल महतो, सकल हेंब्रम ने बताया कि इस आदिवासी गांव में लगभग 50-60 परिवार यानी 200 से ढाई सौ आदिवासी रहते हैं. गांव में दो चापाकल एवं दो जलमीनार है. इसमें से दो चापाकल खराब पड़े थे, जो सप्ताह भर पहले ही ठीक किया गया था, लेकिन पानी पीने योग नहीं है. हर घर नल जल योजना के तहत गांव में एक वर्ष पूर्व दो जलमीनार का निर्माण किया गया है, लेकिन गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं होने से पिछले छह माह से खराब पड़ा है. ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि संवेदक ने कार्य में अनियमितता बरती है, जिस कारण ग्रामीणों को पेयजल की समस्या से जूझना पड़ रहा है. गांव में पेयजल की समस्या है, को लेकर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से कई बार कहा गया, लेकिन अब तक भी ठीक नहीं कराई गयी. चापाकल पर भीड़ लगने की वजह से हमेशा सुबह-शाम लोगों में आपस में नोक-झोंक होती रहती है. लोगों के घर के सामने जलमीनार एवं घर में नल देखने को मिलती है, पर पीने के पानी के लिए तरस जा रहे हैं. घरों में पेयजल नहीं पहुंच रहे हैं. ग्रामीणों ने विभाग से मांग करते हुए कहा है कि खराब पड़ी जलमीनार को ठीक कर जल्द चालू कर दिया जाए. इससे हम सब ग्रामीणों को पेयजल के लिए दर-दर भटकना ना पड़े. इधर, पीएचइडी के सहायक अभियंता सुनील दत्त मिश्र ने कहा कि जल्द ही समस्या का समाधान किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel