साहिबगंज. शहर में कॉलेज रोड चैती दुर्गा, रसूलपुर दहला, चौक बाजार, जिरवाबाड़ी तुरी टोला में शनिवार को चैती नवरात्र के आठवें दिन महागौरी की वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ की गयी. पुरोहितों ने सुबह से वेदी व प्रतिमा पूजन करायी. शाम में संधि पूजा की गयी. इसमें 108 कमल फूल और 108 दीपक प्रज्वलित किये गये, जबकि हलवा पूरी का भोग लगाया गया. रविवार को दुर्गा के नौवें स्वरूप मां सिद्धिदात्री की पूजा भक्त करेंगे. मां महागौरी की पूजा को लेकर शहर के रसूलपुर दहला चैती दुर्गा मंदिर, सकरूगढ़ चैती दुर्गा मंदिर, जिरवाबाड़ी तुरी टोला, चैती दुर्गा मंदिर, चौक बाजार दुर्गा मंदिर में भक्तों की भीड़ देर शाम तक जुटी थी. भक्तों ने मां दुर्गा को डाला, वस्त्र, चुनरी चढ़ाया. बुधवार को मां सिद्धिदात्री की पूजा शहर के सभी चैती दुर्गा मंदिरों व भक्त घरों में करेंगे, इसके बाद मां दुर्गा को खीर-पूरी का भोग लगाया जायेगा. कुंवारी कन्या पूजन भोज, हवन किया जायेगा. रविवार को भी दुर्गा मंदिरों में अहले सुबह से ही भक्त पूजन के लिए उमड़ेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

