19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नयी शिक्षा नीति-2020 में व्यवसायिक शिक्षा है काफी महत्व : डीइओ

जिले में व्यवसायिक शिक्षा में 10 ट्रेड संचालित हैं

साहिबगंज

झारखंड शिक्षा परियोजना के सौजन्य से गुरुवार को कक्षा नौ से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए कौशल प्रतियोगिता सह व्यावसायिक शिक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके माध्यम से बच्चों के स्किल डेवलपमेंट किया गया. जिलास्तरीय कौशल प्रतियोगिता-सह-प्रदर्शनी का आयोजन पुलिस लाइन उच्च विद्यालय में किया गया. प्रदर्शनी का उद्घाटन डीइओ डॉ दुर्गानंद झा, डीइओ कुमार हर्ष, एसडीइओ लक्ष्मण यादव एवं प्रभारी एडीपीओ जयेन्द्र कुमार मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया. व्यवसायिक शिक्षा का संचालन जिले के 29 विद्यालयों में हो रहा है. डीइओ ने कहा कि नयी शिक्षा नीति-2020 में व्यवसायिक शिक्षा को काफी महत्व दिया गया है. आने वाले दिनों में इसके प्रति छात्र/छात्रा और आकर्षित हों, इसके लिए विभागीय स्तर से प्रयास किए जा रहे है. जिले में व्यवसायिक शिक्षा में 10 ट्रेड संचालित हैं. सौंदर्य एवं कल्याण-केजीबीवी तालझारी, मल्टीमीडिया सीएम सोए गर्ल्स साहिबगंज पर्यटन एवं भ्रमण जिला मुख्यमंत्री आवास योजना सकरीगली, तालझारी, अपेरल्स-सीएम सोए गर्ल्स, साहिबगंज, रिटेल यूपीजी एचएस गर्ल्स नगरपालिका, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर सीएम सोए गर्ल्स, कृषि उद्योग प्लस टू एचएस राधा नगर उधवा, ऑटोमोटिव प्लस टू एचएस कोटालपोखर बरहरवा, आइटीज व आइटीज राजस्थान इंटर स्कूल साहिबगंज, हेल्थकेयर प्लस टू जेके हाइस्कूल राजमहल का चयन किया गया है. मौके पर शिक्षक व छात्र-छात्राएं मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel