बरहेट. पश्चिम बंगाल-फरक्का एनटीपीसी ललमटिया एमजीआर अंतर्गत बरहेट सब स्टेशन के सोनाजोड़ी में मालगाड़ी हादसे के 5 दिन बाद एनटीपीसी फरक्का ललमटिया रेल लाइन को दुरुस्त करने के बाद मालगाड़ी का परिचालन शुरू हो गया है. वहीं एनटीपीसी मजदूर कर्मी एवं स्थानीय मजदूरों के सहयोग से तेज गति से कार्य किया गया. वहीं, फरक्का से ललमटिया मेन लाइन के पटरी को दुरुस्त कर लिया गया है जबकि लूप लाइन का कार्य तेजी से चल रहा है. क्रेन से मलबा को हटा लिया गया है. घटनास्थल पर फरक्का एजीएम शांतनु दास, डीजीएम पलाश राय की उपस्थिति में कार्य सम्पन्न हुआ. हादसे के बाद सिग्नल एवं कंट्रोल रूम में हुआ बदलाव ललमटिया एमजीआर रेल लाइन हादसे के बाद सिग्नल एवं कंट्रोल रूम को दुरुस्त करने में लग गये हैं. वहीं, सूचना तंत्र को मजबूत करने के लिए तकनीकी का बदलाव किया जा रहा है. इस दौरान सब स्टेशन पर आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने में जुट गयी है. कंट्रोल रूम में कंट्रोलर की संख्या भी बढ़ाने की चर्चा है. अब कंट्रोल रूम में उपस्थित कंट्रोलर को 12 घंटे निर्धारित समय पर ही ड्यूटी करने का दिशा निर्देश दिया गया है. वहीं, रात्रि में ड्यूटी कंट्रोलर की संख्या में बढ़ोतरी होगी. इस बदलाव से ड्यूटी में उपस्थित कंट्रोलर ने राहत की सांस ली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

