17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साहिबगंज के 282 घरों में घुसा गंगा नदी का पानी, पलायन करने को विवश हैं दियारा क्षेत्र के लोग

मौसम विभाग के फोरकास्ट में मिला 12 सेंटीमीटर जल स्तर बढ़ने का संकेत

साहिबगंज. जिले के सदर प्रखंड क्षेत्र के रामपुर, टोपरा टोला, गरम टोला, कारगिल पासवान टोला, अरसद टोला, संकुतला घाट के सामने दियारा क्षेत्र के 282 घरों में गंगा का पानी प्रवेश कर गया, जिससे पीड़ित परिवारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, दियारा क्षेत्र में रहने वाले पीड़ित परिवार ऊंचे स्थान की ओर पलायन करने लगे हैं. वहीं, गरम टोला, रामपुर, टोपरा, हरिप्रसाद, अरसद टोला का संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया है. लोगों ने जिला प्रशासन से आवागमन के लिए सरकारी नाव की व्यवस्था करने की मांग की है. जिले में गंगा नदी का जलस्तर पिछले 24 घंटे में आठ सेमी की बढ़ोतरी हुई है. वर्तमान समय मे गंगा का जलस्तर प्रति दाे घंटा पर एक सेमी की रफ्तार से बढ़ रहा है. वहीं फोरकास्ट में भी गंगा के जलस्तर मे 12 सेमी वृद्धि होने का संकेत मिला है. जबकि दियारा क्षेत्र के लोग सुरक्षित स्थानों की तलाश में जुट गये हैं. उधर, डीसी हेमंत सती ने कहा कि गंगा के जलस्तर पर नजर रखी जा रही है. बाढ़ जैसी आपदा से निबटने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है. इसको लेकर पदाधिकारियों के साथ बैठक कर दिशा-निर्देश दिया गया है. साथ ही राहत शिविर को लेकर स्थल का चयन किया गया है. सदर प्रखंड के इन गांव के घरों में प्रवेश किया गंगा का पानी : गांव का नाम- घरों की संख्या रामपुर – 30 टोपरा – 30 गरम टोला – 50 कारगील पासवान टोला-22 शोभनपुर बीन टोला-50 रसद टोला- 50 सकुंतला घाट के सामने -50 साहिबगंज जिले के यह है बाढ़ प्रभावित क्षेत्र साहिबगंज. सदर प्रखंड के मखमलपुर उत्तर, मखमलपुर दक्षिण, किशन प्रसाद, गंगा प्रसाद पश्चिम, रामपुर स्थित सकरीगली, हर प्रसाद, हाजीपुर पूरब, हाजीपुर पश्चिम, गंगा प्रसाद पूरब, गंगा प्रसाद पूरब मध्य, गंगा प्रसाद पश्चिम मध्य पंचायत व शहरी क्षेत्र शामिल हैं. वहीं उधवा प्रखंड के उत्तर पलाशगाझी, दक्षिण पलासगाछी, पूर्वी प्राणपुर, पश्चिमी प्राणपुर, श्रीधर, उधवा दियारा, पियारपुर, अमानत दियारा, बंगमगंज व राधानगर पंचायत है. राजमहल प्रखंड के दाहुटोला, पूर्वी व मध्य नारायणपुर, जामनगर, गदाय महाराजपुर, घाट जमनी, मोकिमपुर व प्राणपुर पंचायत और तालझारी प्रखंड का कुछ अंश शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें