19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क किनारे मैदान में खेल रही बच्ची को स्कॉर्पियो ने रौंदा, मौत

नगर थाना क्षेत्र के रसुलपुर दहला की घटना, ग्रामीणों ने डेढ़ घंटे तक किया जाम

साहिबगंज नगर थाना क्षेत्र के रसुलपुर दहला में तीन वर्षीय आसिफा परवीन की दर्दनाक सड़क दुर्घटना ने पूरे इलाके को झकझोर दिया है. बच्ची मैदान के किनारे खेल रही थी, तभी तेज रफ्तार से आ रही स्कॉर्पियो ने उसे कुचल दिया. हादसे के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया. सबसे दर्दनाक बात यह रही कि मासूम बच्ची करीब 30 मिनट तक गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़ी रही, लेकिन कोई मदद के लिए आगे नहीं आया. बाद में स्थानीय लोगों की नजर पड़ी तो उसे आनन-फानन में सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे मायागंज हायर सेंटर रेफर किया गया. परंतु रास्ते में ही बच्ची ने दम तोड़ दिया. पोस्टमार्टम के बाद जब बच्ची का शव घर पहुंचा तो पूरे मोहल्ले में कोहराम मच गया. आक्रोशित लोगों ने बच्ची का शव सड़क पर रखकर डेढ़ घंटे तक जाम लगाया. आरोपी चालक की गिरफ्तारी की मांग की. मौके पर पहुंचे सदर सीओ ने लोगों को शांत कराया और कार्रवाई का आश्वासन दिया. घटना के बाद चालक वाहन को रेलवे के अधिकारी के आवास पर खड़ा कर फरार हो गया था. पुलिस ने स्कॉर्पियो बरामद कर ली है. मामले की जांच जारी है. इस घटना ने प्रशासन, सुरक्षा व्यवस्था और मानवीय संवेदनाओं पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं.

वाहन चालक पर मुकदमा दर्ज, फरार

बच्ची के परिजन ने नगर थाने में शिकायत दर्ज करायी थी. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि कांड संख्या 188/25 दर्ज कर चालक को आरोपी बनाया गया है. तलाश पुलिस कर रही है. उन्होंने बताया कि इस गिरफ्तारी को लेकर कई ठिकानों पर छापामारी अभियान चलाया गया है. जल्द चालक को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

क्या कहते हैं सीओ

वाहन से दुर्घटनाग्रस्त होकर बच्ची की मौत की खबर प्राप्त हुई थी. साथ ही मोहल्ले वासियों द्वारा जाम सड़क जाम करने की भी सूचना दी गयी थी. इसके बाद घटनास्थल पर पहुंच मुहल्ले के लोगों को समझा गया है. इस संबंध में सरकार द्वारा दिए गए उचित मुआवजा के मामले में भी उन लोगों को जानकारी दी गयी. इसके बाद जाम हटाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel