साहिबगंज. सरकारी नौकरी का सपना दिखाकर बेरोजगारों से मोटी रकम ऐंठने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बरहेट थाना क्षेत्र के ग्राम सिमड़ा निवासी निमाचंद मुर्मू, सुलेमन मुर्मू, शीला मुर्मू और बोडे मुर्मू ने एसपी अमित कुमार सिंह को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. पीड़ितों के अनुसार, साल 2022 में बरहेट थाना क्षेत्र के ही ग्राम तिलाकी पंचायत बाढ़बांध के सेत मुर्मू ने रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनसे भारी रकम वसूल ली. हर व्यक्ति से 32,000 रुपये और एक पीड़ित से 42,000 रुपये ठगे गए. भरोसा दिलाया गया था कि जल्द ही सरकारी नौकरी मिल जाएगी, लेकिन हकीकत में यह एक सुनियोजित धोखाधड़ी निकली. सालों से आरोपी पैसे लौटाने के नाम पर टालमटोल करता रहा, लेकिन अब जब पीड़ित अपने हक की मांग करने गये तो उन्हें धमकियां मिलने लगीं. पीड़ितों का आरोप है कि जब वे अपनी गाढ़ी कमाई वापस मांगते हैं, तो उनके साथ न सिर्फ गाली-गलौज और मारपीट की जाती है, बल्कि उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी जाती है. अब हताश और परेशान पीड़ितों ने एसपी से न्याय की गुहार लगायी है और आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है. इस ठगी से पूरे इलाके में आक्रोश है, और लोग उम्मीद कर रहे हैं कि प्रशासन जल्द ही सख्त कदम उठाएगा ताकि भविष्य में कोई और बेरोजगार इस तरह के जाल में न फंसे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है