14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आरएमएस को साहिबगंज से जसीडीह शिफ्ट करने पर संघ ने जतायी आपत्ति

आरएमएस को साहिबगंज से जसीडीह शिफ्ट करने पर संघ ने जतायी आपत्ति

साहिबगंज. साहिबगंज स्थित आरएमएस कार्यालय में रविवार को ऑल इंडिया आरएमएस इंप्लॉइज और एमएमएस यूनियन की दो दिवसीय मंडलीय कार्यकारिणी बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता संगठन के प्रमुख चंदन कुमार ने की. इस बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठन को और मजबूत करना तथा आरएमएस से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श करना था. बैठक में आरएमएस में एमटीएस स्टाफ की कमी के कारण हो रही कार्यक्षमता में रुकावटों को प्रमुखता से उठाया गया. स्टाफ की बहाली की मांग के साथ-साथ कार्यालय में सामग्री की कमी को दूर करने और पीएल बिल्डिंग के विस्तार की आवश्यकता पर चर्चा की गई. इसके अलावा, साहिबगंज से जसीडीह में आरएमएस को शिफ्ट करने के प्रस्ताव पर रोक लगाने के लिए संगठन ने एकजुटता दिखायी. संगठन की कार्यप्रणाली को और प्रभावी बनाने तथा नियमित कार्यों को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए विस्तृत चर्चा की गयी. बैठक में धनबाद, जसीडीह, हजारीबाग, कोडरमा समेत अन्य जिलों के संगठनों के प्रतिनिधि सक्रिय रूप से शामिल हुए. इस अवसर पर डिवीजन सचिव लाल बाबू, संजय कुमार सिंह, गोविंद रजक, सुमन दत्ता, सुनील कुमार, रंजीत कुमार, रितिक कुमार, चंदन कुमार, नरेश रंजन साह, कुंदन कुमार सहित अन्य प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे. थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel