साहिबगंज
नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत स्टेशन चौक, ग्रीन होटल मोड़, टमटम स्टैंड व रेलवे पुल के नीचे इन दोनों जाम का लगना आम बात हो गयी है. ज्यादातर स्कूल के समय और स्कूल के छुट्टी होने के समय जाम की समस्या लगातार उत्पन्न हो रही है. हालांकि पिछले दिनों वरीय अधिकारियों के निर्देश पर नवपदस्थापित चौकीदारों को ट्रैफिक ड्यूटी में लगाया गया था. किंतु वर्तमान समय में ट्रैफिक व्यवस्था पर पुलिस के जवान की उपस्थिति कम दिखायी दे रही है. इस कारण जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है. शनिवार दोपहर करीब 3:00 रेलवे स्टेशन चौक से लेकर कॉलेज रोड तक एक तरफ टोटो, छोटे वाहन, मोटरसाइकिल व अन्य सवारी की लंबी कतार लग गयी. तकरीबन 20 मिनट जाम की भीषण समस्या उत्पन्न हो गयी. एक तरफ से वाहन टस से मस नहीं हो रहे थे. दूसरी तरफ से बड़ी मुश्किल से वाहन को निकाला जा रहा था. 20 मिनट के बाद या समस्या धीरे-धीरे कम हुई. लेकिन जाम की स्थिति लगातार बनी रही. मौके पर मौजूद परेशान लोगों ने सवाल उठाया है कि आखिर शहर को जाम की समस्या से कब निजात मिलेगी. यातायात के नियम और कानून के हिसाब से कब तक टोटो का परिचालन संभव हो सकेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

