23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का 11.5 हजार आवेदन पेंडिंग, 4.5 हजार ही स्वीकृत

बालिका शिक्षा को बढ़ाने के लिए राज्य सरकार ने शुरू की थी योजना

राजमहल

राज्य सरकार ने 2019 में किशोरियों को सशक्त बनाने को लेकर सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना शुरू की थी. किशोरियों को सशक्त बनाने को लेकर यह राज्य सरकार की प्रमुख योजना है. इसके तहत राज्य के किशोरियों को शिक्षा के क्षेत्र में मदद करने के उद्देश्य से शुरू की गयी है. इसमें किशोरियों को पांच किस्तों में आर्थिक सहायता दी जाती है. योजना भारत की पहली महिला शिक्षिका सावित्रीबाई फुले से प्रेरित होकर यह नाम पर रखा गया है. इसका मुख्य उद्देश्य यह रहा कि राज्य भर में बालिकाओं (किशोरियों) की शिक्षा को बढ़ावा देना है. राज्यभर में बालिकाओं के विद्यालय में ड्रॉपआउट दर को कम करना, बाल विवाह व बाल मजदूरी जैसी कुरीतियों को खत्म करना,भ्रूण लिंग हत्या और लिंग अनुपात में असंतुलन जैसी सामाजिक समस्याओं का समाधान करना है. इस योजना के माध्यम से गरीब और पिछड़े तबके के किशोरियों को आर्थिक सहायता देकर उन्हें उच्च शिक्षा तक पहुंचाया जा सके. इसके तहत सरकार ने कक्षा 8वीं से कक्षा 12वीं में अध्ययनरत बालिकाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करती है. कक्षा 8वीं से कक्षा 12वीं तक बालिकाओं व किशोरियों के 18 से 19 वर्ष होने पर कुल पांच किस्त में 40 हजार तक देने का प्रावधन है. इस योजना का लाभ सीधे आवेदनकर्ता के खाते में प्रोत्साहन राशि के रूप में मिल रही है. सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत सरकारी विद्यालयों में कक्षा 8वीं से कक्षा 12वीं तक अध्ययन कर रही है. इसका आवेदन की सॉफ्ट कॉपी सीडीपीओ कार्यालय में फॉरवर्ड किया जाता है. इसके बाद कागजात की जांच कर सीडीपीओ द्वारा स्वीकृत करते हुए भुगतान के लिए डीएसडब्ल्यूओ कार्यालय भेजा जाता है. इसके अलावा योजना का लाभ 18 से 19 वर्ष की किशोरी को आवश्यक कागजात के साथ अपने नजदीकी एडब्ल्यूसी में आवेदन जमा करना होता है. इसके बाद सीडीपीओ द्वारा जांच कर स्वीकृत करते हुए भुगतान के लिए डीएसडब्ल्यूओ कार्यालय भेजा जाता है. जानकारी के अनुसार साहिबगंज जिले के नौ प्रखंडों में कुल 30 हजार लाभुकों का लक्ष्य रखा गया था. अब तक लगभग 50 फीसदी यानी 16 हजार एक सौ 10 आवेदन ही विभागीय दफ्तर की रिकॉर्ड में आ सका है. पर जिला के सभी प्रखंडों का आंकड़ा देखा जाये तो तकरीबन सभी प्रखंडों में सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के कुल 11575 आवेदन पेंडिंग हैं, जबकि महज 4535 आवेदन पर ही स्वीकृत हो सका है. इस कारण लाभुकों को योजना का लाभ मिलने में विलंब हो रही है. यदि विभागीय आंकड़ों की माने तो सबसे अधिक उधवा में 3071 आवेदन पेंडिंग हैं, जबकि सबसे कम राजमहल प्रखंड में 28 आवेदन पेंडिंग हैं. अगर हम बात करें बोरियो की तो यहां 693 आवेदन पेंडिंग हैं, जबकि यहां एक भी स्वीकृत ही नहीं हुआ है. यदि तालझारी प्रखंड की बात करें तो यहां सभी 323 आवेदन पर स्वीकृत कर दी गयी है.

प्रखंडवार आंकड़ा

प्रखंड पेंडिंग स्वीकृत

राजमहल 28 2084

उधवा 3771 34

बरहेट 2177 512

बरहरवा 2777 706

साहिबगंज 1792 182

पतना 387 663

बोरियो 693 00

तालझारी 00 323

मंडरो 700 31

नोट: यह आंकड़ा 20 नवंबर 2025 तक है. वर्तमान में उपरोक्त आंकड़ा में अंतर हो सकता है.

कहते हैं जिला समाज कल्याण पदाधिकारी

सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के वेबसाइट में कुछ टेक्निकल कारणों से पेंडिंग है. फिलहाल इसको ठीक कराया जा रहा है. सभी सीडीपीओ को चिट्ठी निर्गत की गयी है. जल्द ही सभी पेंडिंग आवेदनों पर कार्रवाई की जायेगी.

संजय कुमार दास, जिला कल्याण पदाधिकारी, साहिबगंज

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel